News Room Post

Praveen Kumar Interview: धोनी, सचिन, कोहली और शराब कांड पर प्रवीण कुमार ने खुलकर की बात, किए कई बड़े खुलासे

Praveen Kumar

नई दिल्ली। भारत के पूर्व तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार जो अपने गेंद को स्विंग कराने के लिए जाने जाते थे। उन्होंने भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में मैच खेले है। प्रवीण कुमार का विवादों से भी काफी पुराना नाता रहा है। अब लंबे समय के बाद उनका एक इंटरव्यू सामने आया है। जिसमें उन्होंने आपने से जुड़े सभी विवादों के बारे में बेबाकी से बात की है और सभी सवालों के जवाब दिए। इसी इंटरव्यू में प्रवीण कुमार ने भारतीय टीम के बारे में सनसनीखेज खुलासा भी किया है। प्रवीण ने बताया जब वो भारतीय टीम में गए उन्हें सीनियर खिलाड़ियों ने सलाह दी कि ड्रिंक करना छोड़ दे ये उनके करियर में बाधा डाल सकता है। लेकिन हैरानी की बात तो ये थी कि ड्रिंक सभी करते थे मगर हर जगह मुझे बदनाम किया गया कि मैं ड्रिंक करता हूं।

प्रवीण कुमार से जब उस खिलाड़ी का नाम पूछा गया तो उन्होंने उसका नाम नहीं बताया। बस इतना कहा कि वो काफी सीनियर खिलाड़ी है और उसको सभी जानते हैं।

धोनी की कप्तानी के कसीदे पढ़ते हुए नजर आए प्रवीण कुमार

भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक एमएस धोनी की हर कोई तारीफ करता है। जब प्रवीण कुमार ने भारत के लिए डेब्यू किया था उस समय धोनी ही भारतीय टीम के कप्तान थे। प्रवीण ने उन्हें एक अच्छा कैप्टन बताया और कहा माही भाई को गेंदबाजों का इस्तेमाल करने आता था वो अपना काम करते थे साथ ही गेंदबाज को अपना काम करने देते थे। प्रवीण कुमार ने धोनी को अच्छा इंसान भी बताया है और कहा वो आम लोगों की तरह रहते हैं।

सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली में कौन है सर्वश्रेष्ठ

सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली में आए दिन तुलना होती रहती है। इसको लेकर प्रवीण कुमार से सवाल पूछा गया। उन्होंने इसका बहुत सटीक और अच्छा जवाब दिया। प्रवीण ने बताया कि सचिन जब खेलते थे उस समय की परिस्थिति और चुनौतियां अलग थी और आज के समय की चुनौतियां अलग है, दोनों ही खिलाड़ी बहुत अच्छे हैं और इन्हें पता है कि रन कैसे बनाये जाते हैं। इसलिए आज ये खिलाड़ी दुनिया के इतने बड़े प्लेयर हैं।

इस इंटरव्यू में प्रवीण कुमार ने कई अहम खुलासे भी किए हैं कि कैसे बुरे वक़्त में दोस्त काम आए और कैसे आज तक उन्हें उनकी स्टेट टीम ने कभी कोचिंग के लिए नहीं बुलाया, क्योंकि उन्हें लगता है कि मैं दारु पीता हूं। इस खिलाड़ी ने इस बात को कबूल तो किया कि यह दारू पीता है लेकिन यह भी कहा कि कभी दारु पीकर टीम के साथ बदतमीजी नहीं की।

Exit mobile version