News Room Post

Syed Modi Tournament: मालविका को मात देकर पीवी सिंधु ने फिर से जीता सैयद मोदी इंटरनेशनल का खिताब

नई दिल्ली। ओलिंपिक खेलों में दो बार विजेता रहीं बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने आज यानि रविवार को अपने ही देश की मालविका बंसोड़ को सीधे गेम में हरा कर सैयद मोदी इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला एकल का खिताब अपने नाम कर लिया। हाल ही में मालविका बंसोड़ ने साइना नेहवाल को हराकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया था। लेकिन स्टार शटलर सिंधु मालविका बंसोड़ पर भारी पड़ गईं और उन्हें 21-13, 21-16 से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। इससे पहले सिंधु अपनी रूसी प्रतिद्वंद्वी इवजेनिया कोसेतस्काया के सेमीफाइनल में रिटायर्ड हर्ट होने से फाइनल में पहुंची थीं। खेल में टॉपर रहीं  सिंधु ने आसानी से पहला गेम 21-11 से जीत लिया था। इसके बाद कोसेतस्कया को दूसरे महिला एकल सेमीफाइनल मैच में रिटायर्ड हर्ट होने के कारण हटना पड़ा। वहीं दूसरी ओर मालविका बंसोड़ ने तीन गेम तक चले इस सेमीफाइनल में एक अन्य भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी अनुपमा उपाध्याय को 19-21, 21-19, 21-7 से हराया था।

सिंधु ने ये फाइनल में सिर्फ 35 मिनट में जीत लिया। गौरतलब है कि पूर्व विश्व चैंपियन पीवी सिंधु का यह दूसरा सैयद मोदी खिताब है। इससे पहले उन्होंने 2017 में भी इस बीडब्लयूएफ विश्व टूर सुपर 300 टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया था। इसके अलावा इशान भटनागर और तनीषा क्रास्टो की भारतीय जोड़ी ने भी रविवार को अपने प्रतिद्वंदी हमवतन टी हेमा नागेंद्र बाबू और श्रीवेद्या गुराजादा को सीधे गेम में हराकर सैयद मोदी इंटरनेशल बैडमिंटन टूर्नामेंट का मिक्स्ड डबल्स का खिताब अपने नाम किया। उन्होंने ये जीत सिर्फ 29 मिनट में 21-16 21-12 से हासिल कर ली।

इससे पहले एक फाइनलिस्ट के कोविड पॉजिटिव पाए जाने के कारण अर्नाड मर्कल और लुकास क्लेयरबाउट के बीच होने वाले पुरुष एकल खिताबी मुकाबले को ‘नो मैच’ (मैच नहीं हुआ) घोषित कर दिया गया। बैडमिंटन विश्व महासंघ ने एक बयान जारी करते हुए कहा, ‘सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल 2022 के पुरुष एकल फाइनल को ‘नो मैच’ घोषित कर दिया गया। बीडब्ल्यूएफ इस बात की पुष्टि करता है कि फाइनल में पहुंचे एक खिलाड़ी का आज सुबह कोविड-19 परीक्षण पॉजिटिव आया।’ इसमें आगे कहा गया, ‘दूसरा फाइनलिस्ट भी उसके संपर्क में था और उसे भी हटा दिया गया है। आने वाले समय में विजेता की जानकारी, विश्व रैंकिंग अंक और पुरस्कार राशि का खुलासा कर दिया जायेगा लेकिन आज अन्य चार फाइनल्स तय कार्यक्रम के अनुसार ही चलेंगे।’

Exit mobile version