News Room Post

IPL 2023, GT VS MI Pitch Report, Weather Forecast: गुजरात टाइटन्स और मुंबई इंडियन के बीच क्वालिफायर मुकाबला आज, जानिए कैसा है आज के समय का हाल

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग का फाइनल अब जल्द होने वाला है, इससे पहले आज यानी 26 मई को गुजरात टाइटंस और मुम्बई इंडियन के बीच मुकाबला होने वाला है। इस मुकाबले में जो भी टीम जीतेगी वह फाइनल में सीएसके टीम से भिड़ेगी। दोनों टीम ट्रॉफी के लिए अपना बेस्ट देने की कोशिश करेंगे। आज का मुकाबला काफी दिलचस्प होने वाला है, क्योंकि गुजरात टाइटन्स का मुकाबला 5 बार आईपीएल जीतने वाली टीम मुंबई इंडियन से है। फैंस भी अपनी पंसदीदा टीम को सपोर्ट करने के लिए नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रहेंगे।

गुजरात और मुम्बई टीम के बीच मुकाबला

आपको बता दें कि क्वालिफायर मैच में गुजरात टाइटन्स और सीएसके बीच मुकाबला खेला गया था जिसमें धोनी की अगुवाई वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने जीत हासिल की थी औऱ गुजरात को हार का सामना करना पड़ा था। मुम्बई इंडियन की टीम की गिनती काफी बेहतरीन टीम में गिनी जाती है। अब ऐसे में लखनऊ की टीम से मुम्बई की जीत गुजरात के लिए परेशानी की वजह भी बन सकती है। मुम्बई इंडियन की टीम के खेल ग्रॉफ की बात करें तो इस बार इनका काफी उतार-चढ़ाव से भरी जर्नी रही है। अब ऐसे में आज के मैच का सबको इंतजार है। हालांकि, पिछली बार गुजरात टाइटन्स ने आईपीएल की ट्रॉफी हासिल की थी। ऐसे में दोनों टीम के बीच किसकी जीत होगी ये पता कर पाना थोड़ा मुश्किल होगा।

अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में होगा मैच

आज के मैच की बात करें तो मुकाबला अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में होना है। जो कि आज शाम 7.30 बजे से शुरू होगा। कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव और टिम डेविड, रोहित शर्मा, ईशान किशन जैसे खिलाड़ी मौजूद है। वहीं गुजरात टाइटन्स में शुभमन गिल ने मैच की सारी जिम्मेदारी अपने हाथों में ले रखी है। खिलाड़ी ने इससे पहले भी काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया था।

आज का मौसम

आज गुजरात टाइटन्स  और मुम्बई इंडियन के बीच मुकाबला अहमदाबाद में खेला जाएगा। आपको बता दें कि यही पर आज के क्वालिफायर मैच में जो भी टीम जीतेगी उससे CSK का मुकाबला होगा। कल अहमदाबाद में बारिश हुई थी और आज भी बारिश के आसार बताए जा रहे है। हालांकि, उतनी तेज बारिश के आसार नहीं है जिससे मैच में प्रभाव पड़े। बारिश के साथ ही आज उमस होने की भी संभावना है अब ऐसे में फैंस को स्टेडियम में मैच देखने के वक्त थोड़ी तकलीफ तो जरूर होगी।

मुंबई और गुजरात की ड्रीम 11 टीम

विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा, इशान किशन बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), शुभमन गिल (कप्तान), डेविड मिलर, नेहल वढेरा ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या, कैमरून ग्रीन गेंदबाज – पीयूष चावला, मोहम्मद शमी, राशिद खान

गुजरात और मुंबई की संबावित प्लेइंग 11

मुंबई इंडियंस – कैमरन ग्रीन, रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, नेहल वढेरा, टिम डेविड, क्रिस जॉर्डन, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉर्फ, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल।

गुजरात टाइटंस – रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, अल्जारी जोसेफ।

Exit mobile version