News Room Post

PSL 2022: QTG v ISU, Match 10, ये टीम रहेगी फेवरिट? यह खिलाड़ी कर सकता है धमाल? कैसी हो आपकी ड्रीम इलेवन टीम, और कैसा रहेगा पिच का मिजाज.. यहां जानिए सबकुछ

psl quetta

नई दिल्ली। कराची का नेशनल क्रिकेट स्टेडियम गुरुवार को एक बार फिर से जबरदस्त मुकाबले का गवाह बनने वाला है। यह मुकाबला इस्लामाबाद यूनाइटेड और क्वैटा ग्लेडिएटर्स के बीच होने वाला है। गौरतलब है कि दो मैचों में से एक में जीत दर्ज कर इस्लामाबाद यूनाइटेड अंकतालिका में दूसरे नंबर पर काबिज है। पिछले मैच में हार के बावजूद गुरूवार को होने वाले मुकाबले में उसकी नजर जीत पर होगी। वहीं, बात क्वैटा ग्लेडिएटर्स कि की जाए, तो वे भी पिछला मैच मुल्तान सुल्तान से हारकर पहुंचे है। इस टीम ने भी दो मैचों में से एक में जीत दर्ज की है, और प्वॉंइंटस टेबल पर खुद को तीसरे स्थान पर बरकरार रखा है।

पिच रिपोर्ट

कराची की नेशनल स्टेडियम की पिच अबतक बल्लेबाजों के लिए काफी मुफिद साबित हुई है। यह जरूर है कि स्विंग गेंदबाजों को भी मदद मिलती है। लेग स्पिनर्स भी थोड़े-बहुत सफल रहे हैं। हां, ओस यहां मुद्दा रहा है, जिसकी वजह से दूसरी पारी में बल्लेबाजी आसान रही है।

औसत स्कोर

इस विकेट पर पहली पारी में औसत स्कोर 180 का रहा है। वहीं, पीछा करने वाली टीम का रिकॉर्ड सबसे बेहतर है, और जीत का प्रतिशत 70% का रहा है।

संभावित महत्वपूर्ण खिलाड़ी

पॉल स्टर्लिंग, एलेक्स हेल्स, डब्ल्यू स्मीद, अहसान अली

संभावित ड्रीम इलेवन टीम

यूं तो फैंटेसी खेलों में हम तमाम वैज्ञानिक तरीका अपनाने के बावजूद भी केवल उम्मीदों पर ही आश्रित होते हैं, फिर भी कभी-कभार वो तरीका हमारी किस्मत को बदल भी सकता है। आपकी सुविधा के लिए हम भी मेहनत करते रहते हैं। तो ये रही आज की हमारी संभावित ड्रीम इलेवन टीम..

बेन डकेट, रहमानुल्लाह गुरबाज(wk), पॉल स्टर्लिंग, एलेक्स हेल्स(VC),, डब्ल्यू स्मीद, अहसान अली, शादाब खान(C), मो. नवाज, हसन अली, मो. हसनैन, नसीम शाह

Exit mobile version