News Room Post

Rahul Dravid: टीम इंडिया के कोच होंगे राहुल द्रविड़, श्रीलंका दौरे पर संभालेंगे भारत की कमान

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व कप्तान और वर्तमान राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) के प्रमुख राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) टीम इंडिया की कोचिंग का जिम्मा संभालेंगे। इसकी जानकारी समाचार एजेंसी एएनआई ने दी है। बता दें कि सीनियर टीम के साथ राहुल द्रविड़ दूसरी बार जुड़ने जा रहे हैं। इससे पहले वह साल 2014 में इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम के बल्लेबाजी सलाहकार बनकर गए थे।


बता दें कि भारत और श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के बीच जुलाई में तीन मैचों की वनडे और तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है। राहुल द्रविड़ भारत ‘ए’ और अंडर 19 टीमों के कोच रह चुके हैं। वहीं टीम इंडिया के कोच बनाए जाने पर सोशल मीडिया पर लोगों ने खुशी जताई है। ट्विटर पर #RahulDravid काफी ट्रेंड कर रहा है।

Exit mobile version