News Room Post

बीसीसीआई के CEO राहुल जौहरी ने दिया इस्तीफा, संस्थान ने किया मंजूर

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) राहुल जौहरी, जिन्होंने कुछ महीने पहले बोर्ड को अपना इस्तीफा सौंपा था, अब  उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है। बता दें कि जौहरी ने 1 जून 2016 से अपना पदभार संभाला था। बीसीसीआई ने सुप्रीम कोर्ट से नियुक्त जस्टिस लोढ़ा कमेटी की सिफारिशों पर अमल करते हुए राहुल जौहरी को अपना पहला सीईओ (मुख्य कार्यकारी अधिकारी) नियुक्त किया था।

बता दें कि जस्टिस लोढ़ा कमेटी ने सिफारिशें की थी कि क्रिकेट से हटकर मैनेजमेंट को देखने के लिए एक सीईओ की नियुक्ति जरूरी है. लोढ़ा कमेटी ने सीईओ की नियुक्ति की सिफारिश के साथ ही उसे पांच साल का अनुबंध देने की सिफारिश भी की थी। बताया जा रहा है कि इसी साल फरवरी में उनके इस्तीफे की चर्चा चली थी, लेकिन उस समय इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई थी। इस्तीफे को लेकर ना तो राहुल जौहरी का कोई बयान आया था और ना ही बोर्ड के किसी अधिकारी ने कोई टिप्पणी की थी।

राहुल जौहरी डिस्कवरी के साथ लंबे समय से जुड़े हुए थे। वो डिस्कवरी नेटवर्क साउथ एशिया के एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसि‍डेंट और जनरल मैनेजर के पद पर थे। करीब 15 साल तक डिस्कवरी से जुड़े रहने के बाद जौहरी ने बीसीसीआई के सीईओ का पदभार संभाला था।

Exit mobile version