News Room Post

Ind vs Pak: भारत-पाकिस्तान के मैच के बीच बारिश बन सकती है बाधा?, जानें वेदर रिपोर्ट

यह खबर मौसम से जुड़ी है। बताया जा रहा है कि भारत और पाकिस्तान के मुकाबले के बीच बारिश खलल पैदा कर सकती है। मौसम विभाग ने इस बात की आशंका व्यक्त की है कि 12 बजे के बाद बारिश अपनी संभावनाओं को जन्म देना शुरू करेगा।

नई दिल्ली। एशिया कप 2023 का आगाज हो चुक है। पहला मुकाबला पाकिस्तान और नेपाल के बीच हुआ था। जिसमें पाकिस्तान ने नेपाल को करारी शिकस्त दी थी। वहीं, आज पाकिस्तान का मुकाबला उसके चिर-प्रतिद्वंदी भारत से होगा। यह मुकाबला श्रीलंका के कैंडी स्टेडियम में दोपहर 3 बजे खेला जाएगा। जिसे लेकर दर्शकों का उत्साह अभी से ही अपने चरम पर है। इस उत्साह का अंदाजा आप महज इसी से लगा सकते हैं कि केंडी स्टेडियम में अभी से ही दर्शकों की आमद शुरू हो चुकी है। वहीं, भारत में भी दर्शक उस पल का इंतजार कर रहे हैं, जब भारत-पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने एक-दूसरे को टक्कर देने की मुद्रा में होंगी। वहीं, इस बीच एक ऐसी खबर सामने आई है, जिससे वाकिफ होने के बाद दोनों ही टीमों के प्रशंसक मायूस हो सकते हैं। जी हां… क्या है खबर? जानने के लिए पढ़िए हमारी ये खास रिपोर्ट।

दरअसल, यह खबर मौसम से जुड़ी है। बताया जा रहा है कि भारत और पाकिस्तान के मुकाबले के बीच बारिश खलल पैदा कर सकती है। मौसम विभाग ने इस बात की आशंका व्यक्त की है कि 12 बजे के बाद बारिश अपनी संभावनाओं को जन्म देना शुरू करेगी। इसके बाद रूक-रूक कर बारिश होने का सिलसिला शुरू होगा और अगर यह सिलसिला तेज हुआ तो यह कहने में कोई गुरेज नहीं कि मैच प्रशंसकों का मजा किरकिरा हो जाएगा। आइए, आगे आपको मौसम के बारे में पूरी जानकारी तफसील से देते हैं।

वहीं, अगर मौसम के विस्तृत हाल की बात करें, तो 12 बजे के बाद रूक-रूक कर बारिश होने का सिलसिला तेज होगा, लेकिन दो बजे के बाद मौसम साफ रहेगा। इसके बाद शाम 4 से 6 बजे के बाद बादल छाए रहने की भी संभावना है। अगर सबकुछ ऐसा ही हुआ तो शाम सात बजे के बाद भारी बारिश हो सकती है, जिससे निसंदेह मैच में खलल पैदा होगा। ध्यान दें, अगर बारिश मैच में खलल पैदा करने में कामयाब रही तो अंतिम निर्णय डकवर्थ लुई डेक वर्थ नियम के आधार पर लिया जाएगा, मगर मौसम कब करवट बदल ले। फिलहाल कह पाना मुश्किल है।

Exit mobile version