News Room Post

IPL 2020: राजस्थान ने चेन्नई को सात विकेट से हराया, धोनी की टीम पर खतरा

IPL 2020: राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने सोमवार को शेख जाएद स्टेडियम में खेले गए आईपीएल-13 (IPL 2020) के मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को सात विकेट से हरा दिया।

rajasthan vs chennai

अबू धाबी। राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने सोमवार को शेख जाएद स्टेडियम में खेले गए आईपीएल-13 (IPL 2020) के मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को सात विकेट से हरा दिया। राजस्थान के गेंदबाजों ने चेन्नई को 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 125 रनों पर रोक दिया और फिर इस लक्ष्य को 17.3 ओवरों में तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

राजस्थान के लिए जोस बटलर ने नाबाद 70 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 4 गेंदों का सामना कर सात चौके और दो छक्के लगाए। कप्तान स्टीव स्मिथ ने नाबाद 26 रन बनाए। चेन्नई के लिए कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका।

रवींद्र जडेजा 30 गेंदों पर 35 रन बनाकर सर्वोच्च स्कोरर रहे। सैम कुरैन ने 25 गेंदों पर एक चौके और एक छक्के की मदद से 22 रन बनाए। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 28 रन बनाए। राजस्थान के लिए जोफ्रा आर्चर, कार्तिक त्यागी, राहुल तेवतिया, श्रेयस गोपाल ने एक-एक विकेट लिए।

Exit mobile version