News Room Post

RR vs LSG: राजस्थान-लखनऊ के बीच मुकाबला आज, जानिए कितने बजे होगा मैच और कैसी है संभावित प्लेइंग 11

RR vs LSG

नई दिल्ली। 31 मार्च से इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL शुरू हो गया था। आज 19 अप्रैल 2023, बुधवार को राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम के बीच मुकाबला होना है। एक तरफ जहां लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम मुकाबले में जीत के लक्ष्य के साथ उतरेगी। तो वहीं, राजस्थान रॉयल्स की टीम भी इस मैच को जीतने के लिए पूरी तैयारी के साथ खड़ी है। चलिए आपको बताते हैं इस मैच में कौन सी टीम ज्यादा मजबूत है। कहां ये मुकाबला होगा, कब और कितने बजे मैच शुरू होगा। साथ ही जानेंगे दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन…

कौन सी टीम है ज्यादा मजबूत

बात राजस्थान रॉयल्स की टीम की करें तो इस आईपीएल 2023 में टीम का शानदार परफॉर्मेंस देखने को मिल रहा है। टीम ने अब तक 5 मुकाबले खेले हैं जिनमें से 4 मुकाबले में टीम को जीत हासिल हुई। वहीं, एक मुकाबला हाथ से निकल गया। दूसरी तरफ बात करें लखनऊ सुपर जाइंट्स की तो ये टीम भी अपना बेहतर प्रदर्शन दिखा रही है। केएल राहुल के नेतृत्व में लखनऊ सुपर जाइंट्स ने 5 मैच खेले हैं। आईपीएल 2023 में खेले गए इन 5 मैचों में से तीन में टीम को सफलता मिली है। 2 मैच में हार हुई है।

कब और कहां होना है  राजस्थान-लखनऊ के बीच मुकाबला

आज 19 अप्रैल को होने जा रहा है ये मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में होना है। दोनों टीमों के बीच में मुकाबला आज शाम 7:30 बजे शुरू होगा और आधे घंटे पहले 7:00 बजे मैच का टॉस होगा।

ऐसी है राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग 11

राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग 11

कप्तान- संजू सैमसन

जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल, शिमरॉन हेटमायर, रियान पराग, जेसन होल्डर, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा।

लखनऊ सुपरजायंट्स की संभावित प्लेइंग 11

कप्तान-  केएल राहुल

क्विंटन डिकॉक, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पंड्या, निकोलस पूरन, मार्कस स्टोइनिस, आयूष बदोनी, रवि बिश्नोई, आवेश खान, मार्क वुड, युद्धवीर सिंह चरक।

Exit mobile version