News Room Post

IPL 2022: राजस्थान रॉयल्स और आरसीबी में आज होगा मुकाबला, इस मैच से जुड़ी पूरी जानकारी यहां देखें

IPL 2022: राजस्थान और बैंगलोर के बीच होने वाला ये मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। इसमें टॉस भारतीय समय के अनुसार शाम सात बजे जबकि मैच की पहली गेंद साढ़े सात बजे फेंकी जाएगी।

नई दिल्ली। आज IPL के 15वें सीजन का 13वां मैच खेला जाएगा। ये मैच राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा। अभी तक दोनों टीमों ने इस सीजन में दो-दो मैच खेला है। संजू सैमसन के नेतृत्व वाली राजस्थान ने दोनों शुरुआती मैच जीते और इस समय अंक तालिका में टॉप पर जगह बना चुकी है। वहीं फाफ डुप्लेसिस की अगुवाई में बैंगलोर को पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, दूसरे मैच में जीत नसीब हुई। दोनों टीमें जीत का स्वाद चख चुकी हैं। जाहिर है, दोनों ही अपने जीत के सफर को जारी रखना चाहेंगी। आइए आपको बताते हैं मैच के प्रसारण और ऑनलाइन टेलीकॉस्ट से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी…

दोनों टीमों के बीच मंगलवार यानी पांच अप्रैल को मैच खेला जाएगा। राजस्थान और बैंगलोर के बीच होने वाला ये मुकाबला मुंबई के ‘वानखेड़े स्टेडियम’ में खेला जाएगा। इसमें टॉस भारतीय समय के अनुसार शाम सात बजे जबकि मैच की पहली गेंद साढ़े सात बजे फेंकी जाएगी। बता दें, मैच के प्रसारण का अधिकार स्टार नेटवर्क के पास है, इसलिए मैच का प्रसारण भी स्टार स्पोर्ट्स के चैनल पर ही किया जाएगा। क्रिकेट प्रेमी स्टार स्पोर्ट्स के चैनल पर अलग-अलग भाषाओं में लाइव मैच देख सकेंगे। इसके अलावा भारत में आईपीएल के सभी मुकाबले की लाइव-स्ट्रीमिंग हॉटस्टार एप पर देखी जा सकती है।

इस मैच में शामिल होने वाले खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है-

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

फाफ डुप्लेसिस, अनुज रावत, विराट कोहली, दिनेश कार्तिक, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, वनिंदु हसरंगा, डेविड विली, हर्षल पटेल, आकाशदीप, मोहम्मद सिराज

राजस्थान रॉयल्स

जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, देवदेत्त पडीक्कल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, नवदीप सैनी, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा

Exit mobile version