News Room Post

IPL 2022: राजस्थान रॉयल्स को कोलकाता नाइट राइडर्स से मिली करारी शिकस्त, इन खिलाड़ियों की वजह से हारी राजस्थान…

नई दिल्ली। आजकल भारतीय क्रिकेट प्रंशसकों में आईपीएल (IPL) का खुमार सिर चढ़कर बोल रहा है। आईपीएल का यह 15वां सीजन जैसे-जैसे आगे बढ़ता जा रहा है, तो दूसरी तरफ क्रिकेट प्रेमियों में भी अपनी-अपनी पसंदीदा टीम के प्रति समर्थन व उत्साह भी अपने चरम पर है। इसी बीच बीते सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स(KKR) और राजस्थान रॉयल्स(RR) के बीज इस सीजन का 47वां मैच खेला गया। इस सीजन के दौरान शानदार लय में नजर आ रही राजस्थान को हार का सामना करना पड़ा।

राजस्थान के हारने की कुछ बड़ी वजहें

इस सीजन के दौरान अब तक हुए मैच में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन इस मैच में टीम के खिलाड़ियों ने अपने फैंस को काफी निराश किया है। राजस्थान(RR) के खिलाड़ियों ने कोलकाता नाइट राइडर्स(KKR) के खिलाप अपने दोनों डिपार्टमेंट यानी बल्लेबाजी और गेंदबाजी में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पायी, जिसके चलते उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में रॉयल्स के खिलाड़ी पहले बल्लेबाजी करते हुए केवल 152 रन ही बना सकें।

जोस बटलर रहे फ्लॉप

इस सीजन में लगातार अपने अच्छे प्रदर्शन की वजह से अपनी टीम को जीत दिलाने वाले रॉयल्स के प्रमुख खिलाड़ी जोस बटलर इस मैच विरोधी टीम के जाल में फंस गए।

उन्होंने अपनी पारी में 25 गेंद का सामना करते हुए केवल 22 ही बनाए। अपनी बल्लेबाजी के दौरान वह पिच पर काफी संघर्ष करते हुए नजर आए।

कप्तान की धीमी पारी

अपनी धाकड़ बल्लेबाजी के पहचाने जाने वाले रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने 49 गेंद का सामना करते हुए 54 रन बनाए, लेकिन उनकी यह पारी काफी धीमी थी। यह भी राजस्थान की हार का एक बड़ा कारण माना जा रहा है। हांलाकि संजू ने इस सीजने के कई मैच में तेज गती से रन बनाए हैं।

अश्विन और चहल ने नहीं लिए विकेट

जब भी किसी टीम के द्वारा पहले बल्लेबाजी करने पर बड़ा स्कोर खड़ा नही होता, तो ऐसी स्थिति में उस टीम की पुरी उम्मीदें गेंदबाजों से होती हैं। ऐसे में इस टीम की जान कहे जाने वाले स्पिन गेंदबाज यजुवेंद्र चहल और आर अश्विन से उम्मीदें होना लाजमी है। लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ इन दोनों खिलाड़ियों ने एक भी विकेट नहीं लिया। इन दोनों स्पिनर्स का विकेट ना निकाल पाना भी रॉयल्स के लिए हार का बड़ा कारण बना।

Exit mobile version