News Room Post

Tokoyo Olympic: रवि कुमार दहिया पहुंचे फाइनल में, भारत के लिए सिल्वर मेडल पक्का

Ravi Kumar Dahiya

नई दिल्ली। भारत के लिए टोक्यो ओलंपिक से एक बेहतरीन खबर सामने आ रही है। दरअसल भारत के लिए पहलवान रवि कुमार दहिया ने 57 किलोग्राम भार वर्ग में कजाकिस्तान के नुरिस्लाम सनायेव को हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। इसके साथ ही भारत के लिए पहला सिल्वर मैडल पक्का हो गया है। भारत के लिए टोक्यो ओलंपिक के मंच से यह बड़ी उपलब्धि है। इसके साथ ही भारत के नाम टोक्यो ओलंपिक में चौथा मेडल पक्का हो गया है।

इससे पहले आज भारतीय बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन को सेमीफाइनल मुकाबले में तुर्की की मुक्केबाज बुसेनाज सुरमेनेली से हार का सामना करना पड़ा था। इसके साथ ही भारत को इस मुकाबले में कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा था। लेकिन कुश्ती में रवि कुमार दहिया ने इतिहास रच दिया। उन्होंने कजाकिस्तान के पहलवान को पटखनी देकर फाइनल में अपनी जगह तो पक्की की हीं साथ ही भारत को गोल्ड मैडल के एक कदम और करीब ले गए। इससे पहले रवि कुमार दहिया ने क्वार्टर फाइनल में बुल्गारिया के जॉर्डी वैंगेलोव को 14-4 से हराकर सेमीफाइनल में पहुंचे थे।


हरियाणा में उनके परिवार और आस पड़ोस के लोग भी रवि कुमार दहिया का मैच देख रहे थे और उनकी जीत के बाद वह भी झूम उठे।

Exit mobile version