ब्रिसबेन। बड़ी खबर क्रिकेट की दुनिया से है। भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिनर और सैकड़ों विकेट लेने वाले रविचंद्रन अश्विन ने खेल से संन्यास लेने का एलान किया है। ब्रिसबेन में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए चौथे टेस्ट मैच के ड्रॉ होने के बाद रविचंद्रन अश्विन ने क्रिकेट से संन्यास का एलान किया। इस दौरान उनके साथ भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा भी मौजूद थे। भारतीय क्रिकेट टीम के लिए विकेट लेने के मामले में रविचंद्रन अश्विन सिर्फ अनिल कुंबले से पीछे हैं। रविचंद्रन अश्विन ने अब तक टेस्ट मैचों में भारत की तरफ से खेलते हुए 537 विकेट लिए। एडिलेड टेस्ट में उनको 1 विकेट ही मिला था। वहीं, कुंबले ने 619 विकेट लिए थे।
2010 – 2024
An Illustrious international career that’s etched in the history of Cricket!
Thank you, Ashwin! 👑 #99Forever #WhistlePodu 🇮🇳— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) December 18, 2024
🫂💙🇮🇳
Emotional moments from the Indian dressing room 🥹#AUSvINDOnStar #BorderGavaskarTrophy #Ashwin #ViratKohli pic.twitter.com/92a4NqNsyP
— Star Sports (@StarSportsIndia) December 18, 2024
रविचंद्रन अश्विन के क्रिकेट से संन्यास लेने पर भारतीय क्रिकेट टीम के कोच गौतम गंभीर ने क्या कहा, ये भी देखिए।
The privilege of seeing you grow from a young bowler to a legend of modern cricket is something that I wouldn’t trade for the world! I know that generations of bowlers to come will say that I became a bowler coz of Ashwin! U will be missed brother! ❤️ @ashwinravi99 pic.twitter.com/fuATAjE8aw
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) December 18, 2024
रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में 37 बार 5 विकेट हासिल किए। 8 मैचों में अश्विन ने 10 विकेट भी हासिल किए। रविचंद्रन अश्विन ने 11 बार प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड भी हासिल किया। उनका स्ट्राइक रेट 50.7 रहा है। इस तरह भारतीय गेंदबाजों में ये स्ट्राइक रेट सबसे बेहतर है। रविचंद्रन अश्विन ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 106 टेस्ट मैच खेले। उन्होंने एक टेस्ट में 140 रन देकर 13 विकेट चटकाए थे। एक पारी में 59 रन देकर 7 विकेट लेने का कारनामा भी रविचंद्रन अश्विन ने किया था। वनडे मैचों में रविचंद्रन अश्विन ने 156 विकेट हासिल किए हैं। वनडे में 25 रन पर 4 विकेट हासिल करना उनका सबसे बेहतरीन प्रदर्शन रहा है।
कई मैचों में भारत को रविचंद्रन अश्विन ने जीत दिलाई। उनकी फिरकी लेती गेंदों को खेलने में बल्लेबाजों को बहुत परेशानी होती थी। रविचंद्रन अश्विन ने कई मैचों में शानदार बैटिंग भी की। उन्होंने अपने करियर में 6 सेंचुरी और 14 हाफ सेंचुरी बनाई। वनडे मैचों में अश्विन ने 707 और टी20 मैचों में 184 रन बनाए। उन्होंने 2013 में कोलकाता में वेस्टइंडीज के खिलाफ 124 रन की जबरदस्त पारी खेली थी। साल 2018 में सेंट लूसिया में वेस्टइंडीज के खिलाफ रविचंद्रन अश्विन ने 118 रन बनाए थे। रविचंद्रन अश्विन के क्रिकेट से संन्यास लेने के फैसले से उनके फैंस को निश्चित तौर पर झटका लगा होगा।