News Room Post

Ind vs Aus 1st Test: ऑस्ट्रेलिया को रास नहीं आई जडेजा की कामयाबी, लगाया बॉल टेम्परिंग का आरोप, जानें पूरा माजरा

नई दिल्ली। नागपुर में टेस्ट मैच के दौरान रविंद्र जडेजा ने अपनी घातक गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के पसीने छुड़ा दिए। ऑस्ट्रेलियाई खेमे के बड़े-बड़े तुर्रम-खां को जडेजा ने पलक झपकते ही चलता कर दिया। जिसका नतीजा यह हुआ कि ऑस्ट्रेलियाई टीम 177 रनों पर ही सिमटकर रह गई। रविंद्र जडेजा ने अपनी धुआंधार गेंदबाजी के दम पर विरोधी टीम के चार विकेट चटका दिए। उनका शानदार प्रदर्शन देखकर विरोधी टीम के होश फाख्ता हो गए। बता दें कि जडेजा एशिया कप में चोटिल हो गए थे। अब काफी अर्से बाद उन्होंने टीम इंडिया की कमान अपने हाथों में संभाली है। अब ऐसी सूरत में आगामी मैचों में उनका प्रदर्शन कैसा रहता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी, लेकिन आपको बता दें कि जडेजा से जुड़ा एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो के बाद ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में जडेजा पर बॉल टेम्परिंग के आरोप लगाए जा रहे हैं। आइए, आगे आपको पूरा माजरा विस्तार से बताते हैं।

दरअसल, एक वीडियो अभी खासा तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो ऑस्ट्रेलियाई मीडिया आउटलेट Foxsports.com.au ने साझा किया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जडेजा अपने साथी खिलाड़ी सिराज से  कुछ लेकर अपनी उंगलियों में लगा लेते हैं। पहली नजर में लग रहा है कि जडेजा ने कुछ मरहम अपनी उंगलियों में लगाया है, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई मीडिया द्वारा वीडियो का हवाला देकर जडेजा पर बॉल टेम्परिंग के आरोप लगाए जा रहे हैं। जिसके बाद क्रिकेट की दुनिया में विवादों का बाजार गुलजार हो चुका है। उधर, अब इस पूरे प्रकरण पर इंग्लैंड के कप्तान का भी बयान सामने आया है। आपको बता दें कि इंग्लैंड के कप्तान माइकल वॉन ने वीडियो साझा कर कहा कि ‘वह अपनी स्पिनिंग फिंगर में क्या लगा रहे हैं? ऐसा कभी नहीं देखा। जिस समय का यह वीडियो है उस वक्त ऑस्ट्रेलिया का स्कोर पांच विकेट पर 120 रन था। कंगारू टीम की ओर से उस समय एलेक्स कैरी और पीटर हैंड्सकोम्ब बल्लेबाजी कर रहे थे।

आपको बता दें कि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि जडेजा ने अपनी उंगलियों में क्या लगाया है? लेकिन बिना कुछ जाने समझे विदेशी मीडिया की तरफ से जडेजा पर बॉल टेम्परिंग के आरोप लगाए जा रहे हैं, जिसे लेकर अब विवादों का बाजार भी गुलजार हो सकता है। बहरहाल, अब यह पूरा माजरा आगामी दिनों में क्या रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। तब तक के लिए आप देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम

Exit mobile version