News Room Post

IND vs BAN: नेत्रहीन टी-20 विश्व कप में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को हराकर रचा इतिहास, तो गदगद हुए लोग, दिए ऐसे रिएक्शन

नई दिल्ली। नेत्रहीन टी-20 विश्व कप में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को हराकर जो कमाल कर दिखाया है, उसके बाद भारतीय प्रशंसकों की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है। फेसबुक, ट्विटर, इंस्टा और ना जाने कहां-कहां। जिसको जहां मौका मिल रहा है, वो वहीं भारतीय टीम की जीत पर अपनी खुशी का इजहार कर रहा है। आमतौर पर भारतीय टीम जब अपने प्रतिद्वंदी टीम को पराजित करती है, तो सोशल मीडिया की दुनिया गुलजार हो जाया करती है। अभी भारतीय जीत के बाद कुछ ऐसा ही माहौल सोशल मीडिया में देखने को मिल रहा है। लोग आतुरतावश प्रतिक्रियाओं का सैलाब बहाए जा रहे हैं। आगे रिपोर्ट में हम आपको कुछ ऐसी हर्षयुक्त प्रतिक्रियाओं के बारे में विस्तार से बताएंगे। लेकिन, आइए उससे पहले आपको इस मैच में दोनों ही टीमों के प्रदर्शन के बारे में विस्तार से बता देते हैं।

दरअसल, भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी प्रतिद्वंदी टीम बांग्लादेश को 278 रनों का लक्ष्य दिया था, लेकिन बांग्लादेशी टीम जवाब में महज 157 रन ही बना पाई। इसके अलावा अगर भारतीय टीम के अन्य खिलाड़ियों के प्रदर्शन की बात करें, तो ओपनर सुनील रमेश ने 63 गेंद पर नाबाद 136 रन और कप्तान एके रेड्डी ने 50 गेंद पर नाबाद 100 रन की पारी खेली। हालांकि, इस बीच बांग्लादेश टीम की तरफ से सलमान ने दो विकेट हासिल कर टीम को लड़खड़ाने की कोशिश की। लेकिन, बांग्लादेश को इन दो विकेटों के रूप में अपेक्षित सफलता नहीं मिल पाई।

ध्यान रहे, बांग्लादेश के अलावा भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को हार का स्वाद चखाया था। नेत्रहीन सीरीज में 6 देशों की टीम ने हिस्सा लिया है, जिसमें पाकिस्तान हिस्सा नहीं ले पाई है। बताया जा रहा है कि वीजा नहीं मिल पाने के कारण टीम इस सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाई। पांच दिसंबर से यह सीरीज जारी रही है। उधर, भारतीय टीम तीसरी बार नेत्रहीन सीरीज में विश्व चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम करने में सफल रही। आपको बता दें, साल 2012 में पहली बार इस टूर्नामेंट का आगाज हुआ था। जिसमें भारत ही विजेना बना था।

यहां देखिए लोगों की प्रतिक्रिया..! 

इसके अलावा साल 2017 में भी टीम इंडिया पाकिस्तान को पराजित कर विजेता बनी थी और अब 2022 में भी भारत ने बांग्लादेश को हार का स्वाद चखाकर इस सीरीज का खिताब अपने नाम किया है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों के बीच खुशी की लहर देखने को मिल रही है। सभी लोग अपनी खुशी का इजहार कर रहे हैं। बहरहाल, बतौर पाठक आपका भारतीय टीम के प्रदर्शन पर क्या कुछ कहना है। आप हमें कमेंट कर बताना बिल्कुल भी मत भूलिएगा। तब तक के लिए आप देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम

Exit mobile version