News Room Post

Rishabh Pant On Parting Ways With Delhi Capitals : ऋषभ पंत ने दिल्ली कैपिटल्स से अलग होने पर तोड़ी चुप्पी, सुनील गावस्कर की बात का दिया जवाब

नई दिल्ली। आईपीएल की फ्रेंचाइजी टीम दिल्ली कैपिटल्स के पूर्व कप्तान ऋषभ पंत ने टीम से अलग होने पर पहली बार कुछ कहा है। पंत ने पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर के एक बयान पर जवाब देते हुए अपना पक्ष रखा है। ऋषभ पंत ने कहा कि दिल्ली कैपिटल्स के साथ मेरा रिटेन नहीं होने के लिए पैसों की कोई बात नहीं है। दरअसल गावस्कर ने हाल ही में कहा था कि जब कोई फ्रेंचाइजी टीम किसी खिलाड़ी को रिटेन करनी है, दोनों के बीच पैसों को लेकर लंबी बातचीत होती है। संभवत: पंत को रिटेन ना करना मैच फीस से जुड़ा मामला हो।

गावस्कर की इस बात पर प्रतिक्रिया देते हुए ऋषभ पंत ने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा, मैं निश्चित रूप से कह सकता हूं कि मेरा रिटेन ना होना पैसे की वजह से नहीं था। वहीं गावस्कर ने यह भी कहा कि मुझे लगता है कि दिल्ली कैपिटल्स ऋषभ पंत को टीम में वापस चाहती है और पंत के साथ अहमति को दूर करते हुए मेगा ऑक्शन में पंत के लिए दिल्ली की फ्रेंचाइजी टीम मालिक मोटी बोली लगा सकते हैं। आपको बता दें कि सऊदी अरब के जेद्दा में आगामी 24 और 25 नवंबर को खिलाड़ियों की नीलामी होनी है। 46 खिलाड़ियों को अलग-अलग फ्रेंचाइजी टीमें पहले ही रिटेन कर चुकी हैं।

वहीं, दिल्ली कैपिटल्स ने नीलामी से पहले चार खिलाड़ियों को रिटेन किया है। भारतीय खिलाड़ी अक्षर पटेल को 16.5 करोड़ रुपये और कुलदीप यादव को 13.5 करोड़ रुपये में दिल्ली ने रिटने किया है। विकेटकीपर अभिषेक पोरेल को दिल्ली ने 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया। वहीं दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी ट्रिस्टन स्टब्स को 10 करोड़ रुपये में रिटेन किया है। ऋषभ पंत को दिल्ली कैपिटल्स ने 2016 में खरीदा था। तब से दिल्ली कैपिटल्स के लिए पंत ने 111 मैचों में 3284 रन बनाए हैं।

 

Exit mobile version