News Room Post

Rishabh Pant Cheated by Ex Cricketer: ऋषभ पंत को इस पूर्व क्रिकेटर ने लगाया 1.63 करोड़ रूपए का चूना

नई दिल्ली। भारत के विकेटकीपर-बल्लेबाज़ ऋषभ पंत आईपीएल में अपनी टीम दिल्ली कैपिटल्स को प्लेऑफ्स की दौड़ में नहीं पहुंचा सके, इस झटके से तो जल्दी उबर भी जाते लेकिन अब उनके साथ जो हुआ है उसके बाद इस झटके से उबर पाने में पंत को जरूर कुछ वक्त लग सकता है। असल में, ऋषभ पंत ठगी का शिकार हुए हैं, जी हां..उन्हें लग्जरी घड़ियां सस्ते दामों पर खरीदने के चक्कर में 1.63 करोड़ रुपए का चूना लग गया है। उनसे धोखाधड़ी करने वाला आरोपी हरियाणा का पूर्व क्रिकेटर मृणांक सिंह है। मृणांक एक बिजनेसमैन से 6 लाख रुपए ठगने के आरोप में पहले से ही मुंबई के आर्थर रोड जेल में बंद है।रिपोर्ट्स के मुताबिक, मृणांक सिंह ने ऋषभ पंत को करोड़ों की कीमत वाली महंगी लग्जरी घड़ियां सस्ते दामों पर दिलाने का लालच देकर अपने जाल में फंसाया था। ऋषभ उससे फ्रेंक मुलर वैनगार्ड सीरीज की क्रेजी कलर वॉच 36 लाख 25 हजार रुपए और और रिचर्ड मिली वॉच 62 लाख 60 हजार रुपए में खरीदना चाहते थे और इसके लिए उन्होंने एडवांस पेमेंट भी कर दिया था। इस मामले में ऋषभ पंत के साथ ही उनके मैनेजर पुनीत सोलंकी ने भी मृणांक के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है। सोलंकी के मुताबिक, मृणांक ने बाउंस चेक के जरिए उनसे धोखाधड़ी की।


ऋषभ पंत ने जो शिकायत दर्ज करवाई उसके मुताबिक मृणांक सिंह ने उन्हें बीते साल जनवरी में सस्ती कीमतों पर महंगी लग्ज़री घड़ियां दिलाने की बात कहकर फ्रॉड किया। शिकायत के मुताबिक, मृणांक ने पंत को लग्जरी घड़ियों, बैग और ज्वैलरी खरीदने-बेचने का बिजनेस शुरू करने की बात कही और उन्हें भरोसे में लेने के लिए कई दूसरे ऐसे क्रिकेटर्स के रेफरेंस भी दिए जिन्होंने उससे कई चीजें खरीदी हैं। मृणांक ने ऋषभ पंत और उनके मैनेजर से कहा कि वो लग्जरी घड़ियां और अन्य कीमती चीजें उन्हें काफी सस्ते दामों पर दिलवा सकता है। घड़ियों के एडवांस पेमेंट के अलावा पंत ने मृणांक को करीबन 66 लाख रुपए की कीमत वाला लग्जरी सामान और ज्वैलरी भी रिसेल करने के लिए दी थी। वैसे हरियाणा का ये पूर्व क्रिकेटर ठग इससे पहले भी धोखाधड़ी को अंजाम दे चुका है।

इस महीने की शुरुआत में ही उसे एक बिजनेसमैन से 6 लाख रुपए ठगने आरोप में गिरफ्तार किया गया था और वह मुंबई के आर्थर रोड जेल में बंद है। उस पर एक फिल्म डायरेक्टर और कई होटलों को ठगने का भी संगीन आरोप है। अब बात अगर ऋषभ पंत के खेल की करें तो उन्हें हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ T-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का उप-कप्तान बनाया गया है।IPL में वे दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान थे और उनकी टीम पॉइंट्स टेबल में पांचवे नंबर पर रही और प्लेऑफ्स के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई।

Exit mobile version