News Room Post

IPL 2021: श्रेयर अय्यर की चोट के बाद ऋषभ पंत को मिली दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी

rishabh pant

नई दिल्ली। विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत चोटिल श्रेयस अय्यर की जगह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 में दिल्ली कैपिटल्स टीम की कप्तानी करेंगे। दिल्ली कैपिटल्स ने अपने ट्विटर हैंडल के माध्यम से इसकी जानकारी दी। फ्रेंचाइजी ने लिखा, “आईपीएल 2021 के लिए ऋषभ पंत हमारे कप्तान होंगे।” आईपीएल 2020 सीजन के फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स की अगुवाई करने वाले अय्यर ने भारत और इंग्लैंड के बीच हाल ही में संपन्न वनडे सीरीज चोटिल हो गए थे। वह आईपीएल के आगामी सीजन में नहीं खेल सकेंगे।

ऋषभ पंत ने कहा, “दिल्ली जहां मैं बड़ा हुआ और जहां छह साल पहले अपनी आईपीएल यात्रा शुरू की, ऐसी टीम का एक दिन कप्तान बनना हमेशा से मेरा सपना था। आज मेरा सपना पूरा हो गया। मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं। यह सचमुच महान पल है और मैं इसके लिए टीम के मालिकों का आभारी हूं क्योंकि इन लोगों ने मुझे इस भूमिका के योग्य समझा। शानदार कोचिंग स्टाफ और कई सीनियरों के साथ रहते हुए मैं दिल्ली कैपिटल्स के लिए अपना श्रेष्ठ देने की कोशिश करूंगा।”


आईपीएल की शुरुआत 9 अप्रैल से होगी। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में बीते साल आयोजित आईपीएल-13 में दिल्ली कैपिटल्स टीम अय्यर की अगुवाई में फाइनल में पहुंची थी लेकिन उसे खिताबी मुकाबले में मुम्बई इंडियंस के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।


अय्यर को अपने कंधे की चोट से उबरने के लिए ऑपरेशन कराना होगा। यह ऑपरेशन 8 अप्रैल को होगा। इसके बाद अय्यर को पूरी तरह ठीक होने में कम से कम पांच महीने लगेंगे।


दिल्ली कैपिटल्स को इस सीजन में अपना पहला मैच मुम्बई के वानखेड़े स्टेडियम में तीन बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 10 अप्रैल को खेलना है।

Exit mobile version