News Room Post

Rishabh Pant ICC Test Ranking : आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में ऋषभ पंत को मिला फायदा, जानिए कौन से स्थान पर काबिज है भारत का यह विस्फोटक बल्लेबाज

Rishabh Pant ICC Test Ranking : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पांचवें टेस्ट मैच की दूसरी पारी में ऋषभ पंत ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए मात्र 29 गेंदों में अर्द्धशतक जड़ दिया था। सिडनी टेस्ट में ऋषभ ने 33 गेंदों में 61 रनों की पारी खेली जिसमें उन्होंने 6 चौके और 4 छक्के लगाए थे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 184.85 का रहा। इसी जबर्दस्त पारी का फायदा ऋषभ पंत को हुआ।

नई दिल्ली। आईसीसी ने ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी कर दी है। बल्लेबाजों की रैंकिंग में भारत के विस्फोटक बैट्समैन ऋषभ पंत ने तगड़ी उछाल मारी है। पंत ने रैंकिंग में तीन पायदान ऊपर चढ़ते हुए टॉप 10 में अपनी जगह बना ली है। 739 की रेटिंग के साथ पंत नंबर 9 पर पहुंच गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पांचवें टेस्ट मैच की दूसरी पारी में ऋषभ पंत ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए मात्र 29 गेंदों में अर्द्धशतक जड़ दिया था।

सिडनी टेस्ट में ऋषभ ने 33 गेंदों में 61 रनों की पारी खेली जिसमें उन्होंने 6 चौके और 4 छक्के लगाए थे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 184.85 का रहा। इसी जबर्दस्त पारी का फायदा ऋषभ पंत को हुआ और वो आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर 9 पर पहुंच सके। हालांकि ताजा रैंकिंग में टॉप 5 बल्लेबाजों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इंग्लैंड के जो रूट 895 रेटिंग के साथ टॉप पर कायम हैं। वहीं इंग्लैंड के ही हैरी ब्रूक 876 रेंटिंग के साथ दूसरे नंबर पर कब्जा जमाए हुए हैं। न्यूजीलैंड के केन विलियमसन नंबर तीन पर हैं। उनकी रेटिंग 867 है।

भारत के टेस्ट ओपनर यशस्वी जायसवाल 847 की रेटिंग के साथ नंबर चार की कुर्सी पर बरकरार हैं। ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ट्रेविस हेड 772 की रेटिंग के साथ पांचवें पायदान पर जमे हुए हैं। वहीं साउथ अफ्रीका की टेस्ट टीम के कप्तान टेम्बा बावुमा ने भी पंत की तरह ही तीन पायदान की छलांग मारी है और वो नंबर 6 पर पहुंच गए हैं। बावुमा की रेटिंग 769 है जो उनकी ऑल टाइम हाई है। श्रीलंका के कामेंदु मेंडिस भी एक स्थान के उछाल के साथ नंबर 7 की पोजिशन पर पहुंच गए हैं। उनकी रेटिंग 759 है। ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ एक स्थान नीचे यानी नंबर 8 पर पहुंच गए हैं, उनकी रेटिंग 746 है।

Exit mobile version