News Room Post

Rishabh Pant ने लगवाया कोरोना वैक्सीन का पहला डोज, तस्वीर शेयर कर की ये अपील

rishabh pant

नई दिल्ली। इंडियन क्रिकेट टीम विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने कोरोना टीके का पहला डोज गुरूवार को लगवा लिया। इसकी जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर दी है। 23 वर्षीय क्रिकेटर ने टीका लेते हुए अपनी तस्वीर भी शेयर की है। जिसके साथ उन्होंने फैंस से एक अपील भी की है।

उन्होंने अपने कोरोना टीके लगवाने की जानकारी ट्वीट कर दी। उन्होंने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ”टीके का पहला डोज लग गया। अगर आप टीका लगवाने के योग्य हैं तो देर मत कीजिये। जितनी जल्दी हम टीका लगवायेंगे, वायरस को हरा सकेंगे।”

ऋषभ पंत न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल और उसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिये भारतीय टीम में हैं। इससे पहले कप्तान विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा, उमेश यादव, ईशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह ने भी अलग अलग केंद्रों पर टीके का पहला डोज ले लिया।

मुख्य कोच रवि शास्त्री ने सबसे पहले मार्च में ही टीका लगवा लिया था। सरकार ने एक मई से 18 वर्ष से ऊपर की उम्र के सभी नागरिकों के लिये टीकाकरण शुरू कर दिया है।

Exit mobile version