नई दिल्ली। भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों की धुलाई करते हुए बल्ले से कहर बरपाया। उन्होंने सिर्फ 29 गेंदों में अर्द्धशतक जड़ दिया। भारतीय टेस्ट क्रिकेट में यह दूसरा सबसे तेज अर्धशतक है, खास बात यह है कि सबसे तेज शतक लगाने का कारनामा भी ऋषभ पंत ने ही किया था। पंत ने साल 2022 में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच में सिर्फ 28 गेंद पर हाफ सेंचुरी जमाई थी जो टेस्ट में सबसे तेज हाफ सेंचुरी का रिकॉर्ड है। इसी के साथ पंत ने आज कपिल देव और गौतम गंभीर का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया।
<blockquote class=”twitter-tweet” data-media-max-width=”560″><p lang=”en” dir=”ltr”>Rishabh Pant 🔥<br><br>40 (98) in 1st innings to 61 (33) in 2nd.<br><br>Superb, Superb, Superb stuff in Sydney.<a href=”https://t.co/H9R8qss36f”>pic.twitter.com/H9R8qss36f</a></p>— Johns (@JohnyBravo183) <a href=”https://twitter.com/JohnyBravo183/status/1875430628357030124?ref_src=twsrc%5Etfw”>January 4, 2025</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>
भारतीय टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक स्ट्राइक रेट के साथ 50 से ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में ऋषभ पंत ने सबको पीछे छोड़ दिया है। पंत ने आज 33 गेंदों में 61 रन की जबर्दस्त और धमाकेदार पारी खेली। इसमें उनका स्ट्राइक रेट 184.84 रहा। इससे पहले यह रिकॉर्ड कपिल देव के नाम पर था। कपिल ने 1982 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में 161.81 के स्ट्राइक रेट के साथ 50 से ज्यादा रन बनाए थे।
गौतम गंभीर से निकले आगे
भारत से बाहर टेस्ट मैचों में रन बनाने के मामले में ऋषभ पंत ने टीम के मौजूदा कोच गौतम गंभीर को पीछे छोड़ दिया है। गंभीर ने विदेश धरती पर 24 मैच टेस्ट खेले जिसमें उन्होंने 1832 रन बनाए थे। वहीं पंत ने भारत के बाहर अब तक 29 टेस्ट मैच खेलकर 1842 रन बनाए हैं।
रिचर्ड्स और स्टोक्स की फेहरिस्त में शुमार हुए पंत
ऋषभ पंत ने आज अपनी धुआंधार पारी की बदौलत एक और मुकाम हासिल किया। टेस्ट क्रिकेट में 2 बार 150 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से अर्धशतक जड़ने वाले ऋषभ पंत तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले वेस्टइंडीज के विवयन रिचर्ड्स और इंग्लैंड के बेन स्टोक्स ही ऐसा कारनामा कर सके हैं।