News Room Post

ODI Captain Rohit Sharma: ODI की कप्तानी से भी विराट कोहली की छुट्टी, रोहित शर्मा को मिली टीम के नेतृत्व की जिम्मेदारी

नई दिल्ली। टी-20 वर्ल्डकप के बाद भारत के टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने टी-20 की कप्तानी छोड़ दी थी। इसके बाद सवाल उठ रहा था कि अगल कप्तान कौन होगा? किसे अब ये जिम्मेदारी दी जाएगी। बीसीसीआई के अधिकारियों का कहना है कि वनडे और टी-20 के लिए अलग कप्तान नहीं होना चाहिए। लिहाजा अब कोहली से वनडे की भी कप्तानी वापस ले ली गई। विराट कोहली की जगह अब रोहित शर्मा को टीम की कप्तानी सौंपी गई है।

अधिकारियों ने जब ये कहा कि वनडे और टी-20 की टीम की कप्तानी किसी एक खिलाडी के पास होनी चाहिए। ऐसे में बीसीसीआई के अधिकारियों ने कोहली से वनडे की कप्तानी वापस लेने के फैसला किया और उनकी जगह रोहित को भारत का नया वनडे कप्तान बनाया गया है। दरअसल 2023 वर्ल्डकप में अब ज्यादा समय नहीं बचा है। ऐसे में टीम के चयनकर्ता और बीसीसीआई अधिकारी चाहते थे कि रोहित के पास वनडे वर्ल्डकप की तैयारी के लिए अपनी टीम बनाने और उसे मज़बूत करने का भरपूर समय होना चाहिए।

बीसीसीआई ने ट्वीट कर कहा है कि अखिल भारतीय वरिष्ठ चयन समिति ने भी श्री रोहित शर्मा को एकदिवसीय और टी20ई टीमों के कप्तान के रूप में नामित करने का निर्णय लिया। वहीं अब कोहली के पास सिर्फ टेस्ट मैच की कप्तानी बची हुई है।

Exit mobile version