News Room Post

IND vs ENG: रोहित शर्मा ने जीता सबका दिल, पुल शॉट के दौरान स्टैंड्स में बैठी बच्ची हो गई थी घायल, फिर हिटमैन ने…

rohit sharma

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड (India Vs England) के बीच बीते मंगलवार को इंग्लैंड के ओवल में 3 मैचों की सीरीज का पहला एकदिवसीय मैच खेला गया। इस मैच में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड की टीम को मैच में एकतरफा हरा दिया। जिसके चलते टीम इंडिया (Indian Cricket Team) सीरीज में 1-0 की बढ़त के साथ आगे चल रही है। पहले मैच में भारतीय टीम की जीत के लिए गेंदबाजी में  जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने और बल्लेबाजी में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टीम के हीरो रहे। एक तरफ जहां गेंदबाजी करते हुए बुमराह ने 6 इंग्लिश बल्लेबाजों को आउट किया तो वहीं, दूसरी तरफ बल्लेबाजी में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने नाबाद 76 रनों की शानदार पारी खेलकर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। बल्लेबाजी के दौरान कप्तान रोहित शर्मा के शॉट मारने के कारण 6 साल की बच्ची चोटिल हो गई। दरअसल, रोहित ने एक पुल शॉट खेला, इसकी वजह से स्टैंड्स पर बैठी एक बच्ची को गेंद उसकी पीठ पर जाकर लगी थी।

रोहित शर्मा ने बच्ची को दी चॉकलेट

जैसे ही रोहित शर्मा की पुल शॉट से बच्ची घायल हुई तो तुरंत ही इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने इसकी जानकारी टीम के फीजियो को दी और इसके बाद वह उसके पास पहुंचे। जांच के बाद पता चला कि बच्ची को ज्यादा गंभीर चोट नहीं लगी है। इस बात की जानकारी रोहित को पहुंची तो उन्हें भी बहुत दुख हुआ और वह खुद उस बच्ची से जाकर मिले। मैच को खत्म करने के बाद रोहित शर्मा बच्ची से मिले और उसको चॉकलेट भी दी। इसके बाद  रोहित शर्मा ने उससे हाल पूछा कि क्या वो ठीक है या नहीं? अब रोहित शर्मा की इस काम के लिए उनकी हर तरफ तारीफ हो रही है।

बता दें कि चोटिल बच्ची का नाम मीरा साल्वी है, जो कि अपने पापा के साथ मैच देखने के लिए ओवल स्टेडियम आई थी। क्रिकेट के मैदान में आएदिन इस प्रकार की घटनाएं घटती रहती हैं। हांलाकि ऐसा होने पर क्रिकेटर की गलती नहीं मानी जाती है, क्योंकि जानबूज कर कोई भी खिलाड़ी ऐसा नहीं करता है। लेकिन हर क्रिकेटर ऐसा नहीं कर पाता जो रोहित शर्मा ने किया।

Exit mobile version