News Room Post

Asia Cup 2022 IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ रोहित तोड़ेंगे सचिन का ये रिकॉर्ड, 28 अगस्त को होना है महामुकाबला

INDIA VS PAKISTAN

नई दिल्ली। भारत के करोड़ों प्रशंसकों समेत अन्य पड़ोसी देशों के खेल समर्थकों को इस साल 27 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप का इंतजार अब खत्म होने जा रहा है। एशिया कप को अब कुछ ही दिन बचे हैं। इस अहम कप में जो सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बना हुआ है वो भारत-पाकिस्तान का मैच है। ये एशिया कप का सबस बड़ा मैच माना जा रहा है। इसी मैच को भारत की टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा के लिहाज से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, इस मैच में जब रोहित शर्मा मैदान में उतरेंगे, तो उस दिन वो क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का एक रिकॉर्ड तोड़ते हुए नजर आएंगे।

रोहित तोड़ेगे सचिन का ये रिकॉर्ड 

हम आपको ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने अब तक भारत के लिए सबस ज्यादा एशिया कप खेले हो। जानकारी के लिए बता दें कि पहली बार साल 1984 में एशिया कप का पहला सीजन खेला गया था और इस बार करीब चार साल इस कप का आयोजन हो रहा है। भारतीय टीम के लिहाज से रोहित शर्मा और सचिन तेंदुलकर ने सबसे ज्याद बार एशिया कप खेला है। इन दोनों ही क्रिकेटरों ने छह-छह बार एशिया कप में प्रतिभाग किया है। इस साल अब 28 अगस्त को भारत का एशिया कप में चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के साथ पहला मैच है। ऐसे में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का सबसे ज्यादा बार एशिया कप में खेलने के रिकॉर्ड को ध्वस्त करते हुए दिखाई देंगे। रोहित व सचिन के बाद जडेजा और MS धोनी व पूर्व भारतीय कप्तान अजहरूद्दीन ने पांच-पांच बार एशिया कप खेला है। वहीं पूर्व कप्तान विराट कोहली, अनिल कुंबले और रैना के अलावा नवजोत सिंह सिद्धू ने भी एशिया कप में चार-चार बार प्रतिभाग किया है।

Exit mobile version