News Room Post

कोरोना से जंग : मदद के लिए अगर आये सचिन तेंदुलकर, 50 लाख रुपये करेंगे दान

सचिन तेंदुलकर ने कोरोनावायरस से लड़ाई में अपना योगदान देने का फैसला करते हुए 50 लाख रुपये की मदद देने का ऐलान किया है। सचिन ने हाल ही में बीमारी से बचने के लिए जागरुकता वीडियो जारी किया था और अब वह आर्थिक रूप से मदद करने के लिए सामने आए हैं।

Sachin Tendulkar

नई दिल्ली। सचिन तेंदुलकर ने कोरोनावायरस से लड़ाई में अपना योगदान देने का फैसला करते हुए 50 लाख रुपये की मदद देने का ऐलान किया है। सचिन ने हाल ही में बीमारी से बचने के लिए जागरुकता वीडियो जारी किया था और अब वह आर्थिक रूप से मदद करने के लिए सामने आए हैं।


इस मामले से संबंध रखने वाले सूत्र ने आएएनएस से कहा, “वह लगातार जागरुकता लाने के लिए वीडियो जारी कर रहे हैं। अब उन्होंने प्रधानमंत्री राहत कोष और मुख्यमंत्री राहत कोष में 25-25 लाख रुपये की मदद देने का फैसला किया है ताकि वह इस लड़ाई में सरकार का साथ दे सकें।”

कोरोनावायरस के कारण व्याप्त स्थिति के कारण भारतीय सरकार ने 21 दिन का लॉकडाउन किया है। आपको बता दें की इससे पहले धोनी, पीवी सिंधु, हिमा दास भी पैसे दान करने का फैसला ले चुके हैं।

Exit mobile version