News Room Post

Syed Mushtaq Ali Trophy 2022: सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन की घातक गेंदबाजी, हैदराबाद के चटकाए 4 विकेट

नई दिल्ली। क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने आज अपनी घातक गेंदबाजी से हर किसी का दिल जीत लिया। अर्जुन की घातक गेंदबाजी देख एक पल के लिए सभी हैरान हो गए। किसी को भी इस बात का तनिक भी अंदाजा नहीं था कि आज अर्जुन अपनी बॉलिंग से तहलका मचाने वाले हैं, लेकिन जैसे ही वे गेंदबाजी करने उतरे तो बल्लेबाल के साथ स्टेडियम में मौजूद हर किसी के होश फाख्ता हो गए। बता दें कि अर्जुन तेंदुलकर ने टी20 मुश्ताक अली ट्रॉफी में चार विकेट झटक कर अपना जलवा कायम कर लिया।

अर्जुन की शानदार गेंदबाजी का अंदाजा आप महज इसी से लगा सकते हैं कि उन्होंने 4 ओवर में 10 रन देकर चार विकेट गटक लिए। इतना ही नहीं, उनका एक ओवर तो मेडिन भी गया है। ऐसा करके अर्जुन ने सबका दिल जीत लिया। अर्जुन ने हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में गोवा के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए चार ओवर में 10 रन देकर चार विकेट चटकाए। यह उनका का अब तक शानदार प्रदर्शन रहा है। अर्जुन तेंदुलकर ने अपनी घातक गेंदबाजी से हैदराबाद के शीर्ष क्रम के चार बल्लेबाजों को चलता कर दिया। पहले ओवर में उन्होंने सिर्फ एक रन ही खर्च किए थे।

तीसरे ओवर में अर्जुन ने विरोधी टीम के प्रतिक रेड्डी को भी चलता कर डाला। जिसके बाद उन्होंने तिलक वर्मा, राहुल बुद्धि और रवि तेजा को अपना शिकार बनाया। हालांकि अर्जुन की इस घातक गेंदबाजी के बावजूद भी हैदराबाद की टीम 6 विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाने में सफल रही। आपको बता दें कि मुश्ताक अली ट्रॉफी में अर्जुन तेंदुलकर का यह तीसरा मुकबला था। इससे पहले अर्जुन त्रिपुरा के खिलाफ गेंदबाजी कर चुके हैं। त्रिपुरा के खिलाफ उन्होंने मात्र 20 रन खर्च किए थे, लेकिन अब उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से सभी के होश फाख्ता कर दिए हैं।

Exit mobile version