News Room Post

Sanjog Gupta New CEO Of ICC : संजोग गुप्ता चुने गए आईसीसी के नए सीईओ, इस पद को संभालने वाले दूसरे भारतीय

Sanjog Gupta New CEO Of ICC : संजोग गुप्ता ने आईसीसी के सातवें सीईओ के रूप में आज अपनी जिम्मेदारी संभाल ली है। आईसीसी की ओर से सीईओ पद के लिए मार्च के महीने में चयन प्रकिया शुरू की गई थी। 25 देशों से 2500 से ज्यादा आवेदन इस पद के लिए आए थे जिसमें से नामांकन समिति ने सर्वसम्मति से संजोग गुप्ता को चुना।

नई दिल्ली। संजोग गुप्ता को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने अपने नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के पद पर नियुक्त किया है। संजोग गुप्ता इस पद को संभालने वाले दूसरे भारतीय हैं। उनसे पहले मनु साहनी के बाद आईसीसी के सीईओ रह चुके हैं। संजोग गुप्ता ने आईसीसी के सातवें सीईओ के रूप में आज अपनी जिम्मेदारी संभाल ली है। आईसीसी की ओर से सीईओ पद के लिए मार्च के महीने में चयन प्रकिया शुरू की गई थी। 25 देशों से 2500 से ज्यादा आवेदन इस पद के लिए आए थे जिसमें से नामांकन समिति ने सर्वसम्मति से संजोग गुप्ता को चुना।

संजोग गुप्ता से पहले ऑस्ट्रेलिया के ज्योफ एलार्डिस का 2021 से आईसीसी के सीईओ पद की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। संजोग गुप्ता अभी तक जियोस्टार के सीईओ (स्पोर्ट्स एंड लाइव एक्सपीरियंस) के पद पर कार्यरत थे। भारत में खेलों के डिजिटल और टीवी प्रसारण को नई दिशा देने में संजोग ने अहम भूमिका निभाई है। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल), आईसीसी टूर्नामेंट्स, प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) और इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) जैसे चर्चित आयोजनों को लोकप्रिय बनाने में भी संजोग का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। संजोग गुप्ता ने वैसे तो एक पत्रकार में अपने करियर की शुरूआत की थी। साल 2010 में वो स्टार इंडिया के साथ जुड़ गए थे। संजोग ने बाद में डिज्नी-स्टार के हेड ऑफ स्पोर्ट्स के तौर पर भी काम किया।

संजोग की नियुक्ति को लेकर आईसीसी के चेयनमैन जय शाह का कहना है कि उनके पास स्पोर्ट्स प्लानिंग और कमर्शियलाइजेशन का अच्छा खासा अनुभव है, जिसका लाभ मिलेगा। आईसीसी बोर्ड के निदेशक संजोग के साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हैं। ऑस्ट्रेलिया के डेविड रिचर्ड्स 1993-2001 तक आईसीसी के पहले सीईओ रहे थे। उनके बाद 2001 से 2008 तक ऑस्ट्रेलिया के मैल्कम स्पीड ने इस पद को संभाला। साउथ अफ्रीका के हारून लोर्गट  2008 से 2012 तक आईसीसी के तीसरे सीईओ रहे। साउथ अफ्रीका के ही डेविड रिचर्डसन ने 2012 से 2019 तक आईसीसी के चौथे सीईओ के रूप में काम किया। भारत के मनु साहनी आईसीसी के पांचवें सीईओ थे उनका कार्यकाल 2019 से 2021 तक रहा। ऑस्ट्रेलिया के ज्योफ एलार्डिस 2021 से अब तक सीईओ पद की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।

Exit mobile version