News Room Post

Virender Sehwag: सहवाग ने उड़ाई पाकिस्तानी पत्रकार की धज्जियां, जानिए जैम हामिद ने अपने ट्वीट में क्या लिखा था

Virender Sehwag: जिसके बाद पाकिस्तानी पत्रकार के ट्वीट पर वीरेंद्र सहवाग ने अपने ही अंदाज में जवाब दिया और उनकी जमकर धज्जियां भी उड़ाई। वहीं सोशल मीडिया पर यूजर्स ने भी पाकिस्तानी पत्रकार की खूब मजाक भी बनाया। बता दें कि सहवाग ने ट्वीट कर लिखा, चाचा, आशीष नेहरा अभी ब्रिटेन के PM चुनाव की तैयारी कर रहे हैं। So Chill'

नई दिल्ली। टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग सोशल मीडिया पर अक्सर किसी ना किसी मसले पर अपनी राय जरूर शेयर करते रहते हैं। कभी मैदान पर पाकिस्तानी खिलाड़ियों के छक्के छुड़ाने वाले सहवाग अब ट्विटर के जरिए पड़ोसी मुल्क को आईना दिखाने की कोशिश कर रहे हैं। दरअसल, पाकिस्तानी पत्रकार जैद हामिद ने अपने एक ट्वीट में बड़ी गलत कर बैठे। जैम हामिद ने अपने ट्वीट में बीते दिनों पाकिस्तानी एथलीट अरशद नदीम को कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई देते हुए एक ट्वीट किया। लेकिन अपने ट्वीट में पाकिस्तानी पत्रकार एक बहुत बड़ी गलती कर बैठे। जैम ने भारत के गोल्डन ब्वाय के नाम से मशहूर नीरज चोपड़ा की जगह टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा को जैवलिन थ्रोअर बता दिया और उनकी तुलना नदीम से कर डाली।

जिसके बाद पाकिस्तानी पत्रकार के ट्वीट पर वीरेंद्र सहवाग ने अपने ही अंदाज में जवाब दिया और उनकी जमकर धज्जियां भी उड़ाई। वहीं सोशल मीडिया पर यूजर्स ने भी पाकिस्तानी पत्रकार की खूब मजाक भी बनाया। बता दें कि सहवाग ने ट्वीट कर लिखा, चाचा, आशीष नेहरा अभी ब्रिटेन के PM चुनाव की तैयारी कर रहे हैं। So Chill’

बता दें, इस बार के राष्ट्रमंडल खेलों में पाकिस्तानी के अरशद नदीम ने 90.18 मीटर दूर भाला फेंककर गोल्ड जीता था। इसी के साथ नदीम ने  नीरज चोपड़ा के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया। अरशद नदीम अब 90 मीटर का मार्क पार करने वाले उपमहाद्वीप के एकमात्र एथलीट हैं। जानकारी के लिए बता दें कि इस साल नीरज चोपड़ा चोट की वजह से कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा नहीं ले पाए थे।

सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रिया-

Exit mobile version