News Room Post

Women’s T20 World Cup: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल मुकाबला आज, देखिए कौन है मजबूत और संभावित प्लेइंग XI

Women's T20 World Cup

नई दिल्ली। 10 फरवरी 2023 से साउथ अफ्रीका में विमेंस टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत हो चुकी है। ये विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 26 फरवरी तक चलेगा। 10 फरवरी से शुरू हुए विमेंस वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल मुकाबला (1st Semi-Final Match) आज गुरुवार, 23 फरवरी 2023 को होना है। इस मुकाबले में भारत और ऑस्ट्रेलिया (Australia Women vs India Women) की टीमें मैदान में जीत के लिए उतरेगी। आज गुरुवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने जा रहा ये मुकाबला केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर होना है। लगातार तीसरी बार भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में प्रवेश कर पहुंची हैं। ऐसे में आज होने जा रहे मैच में भारतीय टीम जीत को पक्का करने उतरेगी। दोनों ही टीमें जीत के लक्ष्य के साथ मैदान में उतरेगी लेकिन दोनों (Australia vs India) ही टीमों में कौन सी टीम ज्यादा मजबूत है और क्या है आज मुकाबले के लिए संभावित प्लेइंग इलेवन (Probable XI) जानिए…

ऑस्ट्रेलिया या भारत कौन सी टीम है मजबूत

टीम इंडिया का अब तक का आईसीसी विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप में सफर काफी अच्छा रहा है। 4 में से 3 मुकाबलों में जीत हासिल कर भारत सेमीफाइनल में पहुंच चुका है। ऐसे में टीम इंडिया काफी मजबूत नजर आ रही है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया की टीम भी महिला टी20 विश्व कप 2023 में अपना बेहतरीन प्रदर्शन कर सबको कड़ी टक्कर दे रही है। ऑस्ट्रेलिया ने महिला टी20 विश्व कप 2023 में न्यूजीलैंड को (97 रनों) बांग्लादेश को (8 रनों), श्रीलंका को (10 रनों) और साउथ अफ्रीका को 6 रनों से हार का स्वाद चखाया है। ऐसे में देखा जाए तो दोनों ही टीमें काफी मजबूत हैं।

भारत और ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग XI

टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग XI

कप्तान- हरमनप्रीत कौर

विकेटकीपर- ऋचा घोष

खिलाड़ी- स्मृति मंधाना, शिखा पांडे, शेफाली वर्मा, पूजा वस्त्रकार, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका सिंह।

ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग XI

कप्तान- मेग लैनिंग

विकेटकीपर- एलिसा हीली

खिलाड़ी- जॉर्जिया वेयरहम, बेथ मूनी, ग्रेस हैरिस, एलिस पैरी, एशले गार्डनर, ताहलिया मैक्ग्रा, अलाना किंग, मेगन शूट, डार्सी ब्राउन।

Exit mobile version