News Room Post

US Open 2022: सेरेना विलियम्स इतिहास रचने से बस एक कदम दूर, किया US ओपन के आखिरी टूर्नामेंट में प्रवेश

serena villiyams

नई दिल्ली। छह बार की यूएस चैंपियन व दुनिया की महानतम महिला टेनिस खिलाड़ी सेरना विलियम्स अपना आखिरी ग्रैंडस्लैम खेल रही हैं। इस दौरान यूएस ओपन 2022 में उन्होंने अपना विजयी अभियान जारी रखते हुए सेरेना ने गुरूवार को दूसरे नंबर की खिलाड़ी को हराकर तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। वर्तमान समय में 605 रैंक वाली सेरेना ने एस्टोनिया की 26 साल की टेनिस खिलाड़ी एनेट कोंटावेट को हराया। सेरेना विलियम्स ने अपना पहला गेम 7-6 (4) से अपने नाम किया, इसके बाद अगले गेम में उनकी विरोधी खिलाड़ी ने वापसी कर ली। इस सेट में सेरेना को 2-6 से हार का सामना करना पड़ा। 40 वर्षीय सेरेना ने इसके बाद वापसी करते हुए 6-2 अंतिम गेम अपने नाम किया। इससे पहले 23 बार की ग्रैंडस्लैम सेरेना ने पहले राउंड में मोंटेनेग्रो की डांका कोविनिच को सीधे गेम में 6-3, 6-3 से हार का मुंह दिखाया था।


जानकारी के लिए बता दे कि सेरेना विलियम्स अपना आखिरी ग्रैंडस्लैम खेल रही हैं। इसके बाद वह संन्यास लेने वाली हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने पहले ही दे दी थी। सेरेना ने अब तक कुल छह बार यूएस ओपन के खिताब को अपने नाम किया है। फिलहाल अब तीसरे राउंड में पहुंचने के बाद उनका मुकाबला ऑस्ट्रेलिया की 29 वर्षीय खिलाड़ी एजला टॉमजेनोविच से होगा। इस दौरान सेरेना आस्ट्रेलिया के दिग्गज मारग्रेट कोर्ट के ऑल टाइम रिकॉर्ड को तोड़ने से बस एक कदम दूर हैं। सेरेना विलियम्स का नाम दिग्गज महिला टेनिस खिलाड़ियों में गिना जाता है, लेकिन ये स्टार खिलाड़ी पिछले कुछ समय से उतार-चढ़ाव का सामना कर रही है। इसका असर उनके प्रदर्शन पर भी पड़ा है। ये ही वजह रही कि उन्होंने यूएस ओपन से पहले ही संन्यास का फैसला कर दिया था। अब तक सेरेना विलियम्स कुल सात बार ऑस्ट्रेलियन ओपन, सात बार विंबलडन, छह बार यूएस ओपन और तीन बार फ्रेंच ओपन के खिताब को अपने नाम कर चुकी हैं।

Exit mobile version