News Room Post

अफगानिस्तान के शफक पर 6 साल का प्रतिबंध

नई दिल्ली। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने रविवार को विकेटकीपर-बल्लेबाज शफिकउल्लाह शफक को खेल के सभी प्रारूपों से छह साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया है। शफक ने एसीबी के भ्रष्टाचार रोधी नियमों के उल्लंघन की बात स्वीकार की है। एसीबी ने एक बयान में इस बात की जानकारी दी।

एसीबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी बयान में कहा गया है कि शफक पर जो आरोप लगे हैं वो अफगानिस्तान प्रीमियर लीग (एपीएल)-2018 और बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल)-2019 को लेकर हैं।


एसीबी के सीनियर भ्रष्टाचार रोधी मैनेजर सैयद अनवर साह कुरैशी ने कहा, “यह काफी गंभीर आरोप हैं जहां एक राष्ट्रीय खिलाड़ी एपीएल टी-20 लीग-2018 के मैच में भ्रष्टाचार में संलिप्त है। खिलाड़ी ने एक और अन्य लीग-बीपीएल-2019 में अपनी टीम के एक और साथी को इसमें शामिल करने की कोशिश की थी लेकिन वह सफल नहीं हुए थे।”


कुरैशी ने कहा कि, “यह उन लोगों के लिए एक चेतावनी है जो समझते हैं कि क्रिकेट को लेकर उनकी गैरकानूनी गतिविधियां एसीबी की एसीयू के सामने नहीं आएंगी। हमारी पहुंच उनकी सोच से आगे है।” शफक पर एसीबी के भ्रष्टाचार रोधी नियम के अनुच्छेद 2.1.1, 2.1.3, 2.1.4, 2.4.4 के उल्लंघन के आरोप हैं।

Exit mobile version