नई दिल्ली। बाबर आजम के कप्तानी छोड़ने के बाद पाकिस्तानी क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने शान मसूद को टेस्ट मैच का कप्तान बनाया है, तो वहीं शाहीन अफरीदी को टी-20 की कमान सौंपी गई है। वहीं, वनडे का कप्तान कौन होगा ? इस बारे में अभी तक पीसीबी की ओर से कोई फैसला नहीं लिया गया है। बता दें कि भारत की मेजबानी में हो रहे वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तानी टीम की दुर्गति के बाद जारी इस्तीफों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।
Presenting our captains 🇵🇰@shani_official has been appointed Test captain while @iShaheenAfridi will lead the T20I side. pic.twitter.com/wPSebUB60m
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) November 15, 2023
सबसे पहले पीसीबी चीफ इंजमाम उल हक ने पाकिस्तानी टीम की हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दिया और इसके बाद गेंदबाज के कप्तान मोर्ने मोर्केल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। पाकिस्तानी टीम के साथ उनका करार महज 6 महीने का ही थी। हालांकि, पहले बताया गया था कि अगर पाकिस्तानी टीम का प्रदर्शन अच्छा रहा तो उनका कार्यकाल बढ़ाया भी जा सकता है, लेकिन अफसोस ऐसा हुआ नहीं और आखिरकार उन्हें वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी टीम की दुर्गति की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा।
Pakistani Cricketer Babar Azam has announced that he is stepping down as captain from all cricket formats. pic.twitter.com/kOXuij4nF2
— ANI (@ANI) November 15, 2023
वहीं, आज पीसीबी चीफ जका अशरफ से मुलाकात के बाद बाबर आजम ने भी तीनों फॉर्मेट से कप्तानी छोड़ी दी है। हालांकि, उन्हें आगामी 14 दिसंबर को ऑस्ट्रेलिया में शुरू होने जा रहे बेनॉड-कादिर ट्रॉफी के लिए कप्तान बनाए जाने की पेशकश दी गई थी, लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया। उन्होंने कहा कि वो अभी बतौर खिलाड़ी ही वैश्विक मंच पर पाकिस्तानी टीम की नुमाइंदी करना चाहते हैं।
— Babar Azam (@babarazam258) November 15, 2023
सनद रहे कि वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी टीम की हुई बेइज्जती के बाद बाबर आजम को आलोचनाओं का शिकार होना प़ड़ा था ।उनकी कप्तानी पर सवाल उठाए गए थे। उन्हें अपरिपक्व खिलाड़ी की संज्ञा दी गई थी। जिसके बाद अब उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।