News Room Post

Who Become the Captain of Pak Team: PCB ने किया नए कप्तानों का ऐलान, T-20 का शाहीन अफरीदी, तो शान मसूद को टेस्ट मैच की सौंपी कमान

नई दिल्ली। बाबर आजम के कप्तानी छोड़ने के बाद पाकिस्तानी क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने शान मसूद को टेस्ट मैच का कप्तान बनाया है, तो वहीं शाहीन अफरीदी को टी-20 की कमान सौंपी गई है। वहीं, वनडे का कप्तान कौन होगा ? इस बारे में अभी तक पीसीबी की ओर से कोई फैसला नहीं लिया गया है। बता दें कि भारत की मेजबानी में हो रहे वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तानी टीम की दुर्गति के बाद जारी इस्तीफों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।

सबसे पहले पीसीबी चीफ इंजमाम उल हक ने पाकिस्तानी टीम की हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दिया और इसके बाद गेंदबाज के कप्तान मोर्ने मोर्केल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। पाकिस्तानी टीम के साथ उनका करार महज 6 महीने का ही थी। हालांकि, पहले बताया गया था कि अगर पाकिस्तानी टीम का प्रदर्शन अच्छा रहा तो उनका कार्यकाल बढ़ाया भी जा सकता है, लेकिन अफसोस ऐसा हुआ नहीं और आखिरकार उन्हें वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी टीम की दुर्गति की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा।

वहीं, आज पीसीबी चीफ जका अशरफ से मुलाकात के बाद बाबर आजम ने भी तीनों फॉर्मेट से कप्तानी छोड़ी दी है। हालांकि, उन्हें आगामी 14 दिसंबर को ऑस्ट्रेलिया में शुरू होने जा रहे बेनॉड-कादिर ट्रॉफी के लिए कप्तान बनाए जाने की पेशकश दी गई थी, लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया। उन्होंने कहा कि वो अभी बतौर खिलाड़ी ही वैश्विक मंच पर पाकिस्तानी टीम की नुमाइंदी करना चाहते हैं।

सनद रहे कि वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी टीम की हुई बेइज्जती के बाद बाबर आजम को आलोचनाओं का शिकार होना प़ड़ा था ।उनकी कप्तानी पर सवाल उठाए गए थे। उन्हें अपरिपक्व खिलाड़ी की संज्ञा दी गई थी। जिसके बाद अब उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

Exit mobile version