News Room Post

‘टीम इंडिया को नींद की गोलियां खिला दो’ मैच से पहले शोएब अख्तर ने दी पाकिस्तान को सलाह

pakistan

नई दिल्ली। कुछ ही घंटों बाद भारत-पाकिस्तान के बीच दुबई में महामुकाबला होना है। इस महामुकाबले को लेकर फैंस के साथ ही दोनों देशों की टीमें भी काफी एक्साइटिड है। मैच से पहले ही सोशल मीडिया पर इस मुकाबले को लेकर लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इस बीच पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मैच में भारतीय टीम को हराने के लिए अपनी टीम को एक टिप दी है। रविवार शाम होने जा रहे इस मुकाबले को लेकर शोएब अख्तर ने मजाक-मजाक में अपनी टीम को सलाह देते हुए कहा, “सबसे पहले भारतीय टीम को नींद की गोलियां दे दें। विराट कोहली को इंस्टाग्राम इस्तेमाल करने से रोकें और तीसरा कोशिश करें महेंद्र सिंह धोनी खुद बल्लेबाजी न करने आएं। मैं आपको बताऊं कि वह इस समय भी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शामिल हैं। वह जबर्दस्त फॉर्म में हैं।”

इसके आगे शोएब अख्तर ने पाकिस्तानी सलामी बल्लेबाजों को सलाह दी कि वो अच्छी शुरुआत दें। वे कम से कम डॉट बॉल खेलें। इसके अलावा उन्होंने गेंदबाजों को भी सलाह दी कि वो लक्ष्य का बचाव करते समय अधिक आक्रामक होकर गेंदबाजी करें। अख्तर ने कहा, “पाकिस्तान को अच्छी शुरुआत करने की जरूरत है। पाकिस्तान को डॉट बॉल से बचना होगा। शुरुआती पांच-छह ओवरों में भले ही रन ए बॉल के हिसाब से खेलें और इसके बाद स्ट्राइक रेट ऊपर करें। इसके बाद बात आती है गेंदबाजी की। अगर आप अच्छा स्कोर बना लेते हैं तो आपको चाहिए कि विकेट लेने का प्रयास करें।”

आपको बता दें, भारत और पाकिस्तान के लिए ये मुकाबला काफी अहम है क्योंकि दोनों टीमों का टी-20 वर्ल्डकप 2021 के सुपर-12 राउंड में ये पहला मैच है। ऐसे में दोनों टीमों की यही कोशिश होगी की वो अपनी शुरूआत जीत के साथ करें। हालांकि, अगर रिकॉर्ड्स पर नजर डालें तो अभी तक दोनों टीमों ने टी-20 वर्ल्डकप में पांच मुकाबले खेले हैं और पांचों में टीम इंडिया के हाथ जीत लगी है। खैर ये तो थी पहले कि बात। अब देखना होगा कि आज होने जा रहे मुकाबले में किस टीम के हाथ जीत लगती है।

Exit mobile version