News Room Post

T20 World Cup: लाइव शो के दौरान हुई शोएब अख्तर की बेइज्जती, इस्तीफा देकर निकले बाहर, देखें पूरे ड्रामे का Video

shoyeb akhtar

नई दिल्ली। मंगलवार की देर रात पाकिस्तान के नेशनल टीवी पीटीवी स्पोर्ट्स पर जमकर हंगामा देखने को मिला। लाइव टीवी पर जब पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का अपमान किया गया तो आन एयर ही उन्होंने अपना इस्तीफा दे दिया और चलते शो को छोड़कर चले गए। बाद में अख्तर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर इसकी जानकारी दी कि उन्होंने पीटीवी स्पोर्ट्स से इस्तीफा दे दिया है।बता दें, पीटीवी स्पोर्ट्स चैनल पर आइसीसी टी20 विश्व कप में पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड मैच के बाद एक पैनल बैठा हुआ था जिसकी मेजबानी डाक्टर नौमान नियाज कर रहे थे। पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड मैच के महामुकाबले को लेकर बहस चल रही थी कि तभी एंकर नुमान और शोएब अख्तर के बीच शाहीन अफरीदी को लेकर बहस छिड़ जाती है। अख्तर का कहना था, “शाहीन अफरीदी और हैरिस रउफ लाहौर कलंदर टीम की देन हैं”, लेकिन ये बात नौमान के गले नहीं उतरी।


आन एयर ही टीवी एंकर नौमान नियाज, शोएब अख्तर करते हुए कहते हैं, “आप थोड़े असभ्य हो रहे हैं और मैं यह नहीं कहना चाहता, लेकिन यदि आप ओवर स्मार्ट हैं, तो आप जा सकते हैं। मैं यह आन एयर कह रहा हूं।” ये कहने के बाद नौमान ने एक ब्रेक लेते हैं। माना ऐसा जा रहा था कि इस बैक के बाद सब ठीक हो जाएगा, लेकिन नहीं होता। शोएब की मानें तो उन्होंने ब्रेक के दौरान नौमान से आन एयर माफी मांगने के लिए कहा लेकिन नौमान राजी नहीं हुए। वहीं जब शो फिर से आन एयर होता है तो एंकर नौमान नियाज और शोएब अख्तर के बीच गहमागहमी देखने को मिलती है। जिसे देखते हुए शोएब अख्तर शो को छोड़ने का फैसला लेते है। शो को छोड़ने के साथ ही शोएब इस दौरान वहां मौजूद अपने साथी मेहमान, जिसमें पूर्व पाकिस्तानी महिला कप्तान सना मीर, विव रिचर्ड्स और डेविड गोवर के अलावा कई और सदस्य शामिल थे, उनसे माफी मांगते हैं और शो को चलता छोड़ चले जाते हैं।


शो छोड़ने से पहले कही ये बात

शोएब अख्तर ने शो छोड़ने से पहले कहा, “ढेर सारी माफी दोस्तो, ढेर सारी माफी। मैं पीटीवी से इस्तीफा दे रहा हूं। राष्ट्रीय टीवी पर मेरे साथ जिस तरह का व्यवहार किया गया है, मुझे नहीं लगता कि मुझे अब यहां बैठना चाहिए। इसलिए इस्तीफा दे रहा हूं। आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।” हालांकि इस बातों का नौमान नियाज पर इसका कोई असर नहीं होता।


वहीं जब इस लाइव शो के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए तो शोएब अख्तर के फैंस नौमान नियाज को जमकर लताड़ लगाई है। शोएब अख्तर ने बाद में एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें वो शो छोड़ने को लेकर बनी स्थिती को साफ करते हुए ये कह रहे हैं कि उन्होंने एंकर नियाज से आन एयर माफी मांगने के लिए बोला था, लेकिन नियाज ने इससे इंकार कर दिया। अपने इस वीडियो में शोएब कहते हैं, “डाक्टर नौमान अप्रिय और असभ्य थे, उन्होंने मुझे शो छोड़ने के लिए कहा, यह विशेष रूप से शर्मनाक था जब आपके पास सर विवियन रिचर्ड्स और डेविड गोवर जैसे दिग्गज सेट पर बैठे थे। मेरे कुछ समकालीन और वरिष्ठ लोग भी थे और लाखों लोग देख रहे हैं। मैंने यह कहकर सभी को शर्मिंदगी से बचाने की कोशिश की कि मैं इस आपसी समझ के साथ डाक्टर नौमान की टांग खींच रहा हूं कि डाक्टर नौमन भी विनम्रता से माफी मांगेंगे और हम शो के साथ आगे बढ़ेंगे, जिसे करने से उन्होंने इन्कार कर दिया। तब मेरे पास और कोई चारा नहीं था।” शोएब अख्तर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “सोशल मीडिया पर कई क्लिप प्रसारित हो रही हैं, इसलिए मैंने सोचा कि मुझे स्पष्ट करना चाहिए।”

Exit mobile version