नई दिल्ली। सानिया मिर्जा इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं। पिछले कुछ समय से सानिया मिर्जा और उनके पति शोएब मलिक के बीच कुछ भी ठीक ना होने की बात कही जा रही हैं। बात इतनी आगे बढ़ गई थी कि लोगों ने कहा अब दोनों के बीच तलाक होने वाला हैं। हालांकि, इन सब बातों पर सानिया या शोएब की तरफ से कोई ऑफिशियल बयान भी नहीं आया था। वहीं सानिया ने हाल ही में प्रोफेशनल टेनिस से रिटायरमेंट का एलान भी किया था जिसके बाद पूरा देश उनके सन्यास लेने की बात से दुखी था। अब एक्ट्रेस फिर से एक बार लाइमलाइट में आ गई हैं और इसकी वजह हैं उनका पोस्ट।
सानिया मिर्जा उमराह करने पहुंची
टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा इन दिनों सऊदी अरब में हैं। सानिया ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा की हैं जिसमें वह उमराह करने के लिए सऊदी अरब गई हैं। सानिया इन फोटोज में अपने परिवार के साथ नजर आ रही हैं। सानिया इन तस्वीरों में बुर्का पहने दिखाई दे रही हैं। फोटो में सानिया के साथ उनकी मां, बहन और बेटे इजहान के साथ पूरा परिवार दिख रहा हैं लेकिन इस दौरान सानिया के पति शोएब मलिक नहीं दिखाई दे रहे हैं। सानिया की इस पोस्ट में यूजर्स को यह बात खटक रही हैं जिसके बाद हर किसी ने सानिया के कमेंट सेक्शन में सवालों की लाइन लगा दी।
यूजर्स ने शोएब के बारे में पूछा
सानिया ने फोटो को शेयर कर कैप्शन में लिखा अल्हम्दुलिल्लाह अल्लाह हमारी दुआ कुबूल फरमाए। अब सानिया के इस पोस्ट पर यूजर्स ने शोएब के बारे में पूछना शुरु किया। एक यूजर ने लिखा शोएब मलिक कहां हैं? कहीं भी नहीं लगता हैं कि वो आपकी जिंदगी में हैं। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा मुबारक हो.. शोएब भाई नहीं आए। वहीं एक सनातनी क्रैंक नाम के यूजर ने लिखा ये तो वहीं बात हो गई कि 100 चूहे खाकर बिल्ली हज को चली।