News Room Post

Shubman Gill Can Play Perth Test Match : शुभमन गिल खेल सकते हैं पर्थ टेस्ट, टीम इंडिया के बॉलिंग कोच ने दिया ताजा अपडेट

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में खेले जाने वाले टेस्ट मैच से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी शुभमन गिल को लेकर नया अपडेट आया है। टीम इंडिया के बॉलिंग कोच मॉर्ने मॉर्केल के अनुसार शुभमन गिल की चोट में अब सुधार है। इसी के साथ अब गिल के पर्थ टेस्ट मैच खेलने की उम्मीदें एक बार फिर से जग गई हैं। वहीं इस खबर से गिल के समर्थकों के चेहरों पर भी खुशी छा गई है। मॉर्ने मॉर्केल ने प्रेस ब्रीफिंग में शुभमन गिल की इंजरी पर कहा कि हर दिन के साथ सुधार हो रहा है। शुभमन गिल क्या पर्थ में मैच खेलेंगे इस सवाल के जवाब में भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच ने कहा कि इस बात का फैसला टेस्ट मैच वाले दिन सुबह किया जाएगा।

आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में सीरीज का पहला टेस्ट मैच 22 नवंबर से शुरू होगा। शुभमन गिल को 16 नवम्बर को अभ्यास मैच के दौरान हाथ के अंगूठे में चोट लग गई थी। इस कारण से उनको मैदान से बाहर जाना पड़ा था। तभी से उनके पर्थ टेस्ट में खेलने को लेकर सस्पेंस बना हुआ है। हालांकि जैसे-जैसे दिन बीतते जा रहे हैं और पर्थ टेस्ट मैच की तारीख पास आ रही है गिल के फैंस मायूस होते जा रहे थे मगर आज बॉलिंग कोच मॉर्ने मॉर्केल की बात से गिल के फैंस और टीम इंडिया के समर्थकों में एक बार फिर उनके खेलने को लेकर उम्मीद जाग गई है।

गौरतलब है कि शुभगन गिल टेस्ट मैच में भारत के लिए नंबर तीन पर बैटिंग करते हैं। भारत-ऑस्ट्रेलिया के लिए शुभमन गिल का खेलना काफी अहम है क्यों कि गिल को ऑस्ट्रेलिया में खेलने का अनुभव है और उनको वहां की पिच की समझ है। गिल ने अभी तक 14 टेस्ट मैचों में 926 रन बनाए हैं। जिसमें 3 शतक और 3 अर्धशतक भी शामिल हैं।

Exit mobile version