News Room Post

VIDEO: क्रिकेट के मैदान पर शुभमन गिल ने किया ऐसा कारनामा, देखकर अंपायर का भी खुला रह गया मुह!

Shubman Gill Catch Video

नई दिल्ली। एक दिन पहले 12 जुलाई से भारत और वेस्टइंडीज (WI vs IND) के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू हुई है। पहला मुकाबला डोमिनिका में खेला जा रहा है और इसी मैच के पहले दिन ही भारतीय खिलाड़ी शुभमन गिल (Shubman Gill) ने एक शानदार कैच लिया। अब सोशल मीडिया पर गिल के इस कैच का वीडियो तेजी से वीडियो हो रहा है। लोग इस वीडियो (Catch video) को देख गिल की तारीफ करते नहीं थम रहे। तो चलिए जानते हैं ऐसा क्या है इस वीडियो में…

दरअसल, वेस्टइंडीज की पहली पारी के 65 वें ओवर में भारतीय क्रिकेटर शुभमन गिल ने स्पिनर आर अश्विन की गेंद पर एक अद्भुत कैच लपका। इस कैच को देख अंपायर भी हैरान रह गए। शुभमन गिल (Shubman Gill Catch Video) ने शॉर्ट लेग पर तैनात होते हुए वेस्टइंडीज के बल्लेबाज जोमेल वारिकन (Jomel Warrican) का ये कैच पकड़ा। इसके बाद गिल ने एक गजब का डाइव लगाते हुए बल्लेबाज को आउट कराया।

अंपायरों ने ये फैसला थर्ड अंपायर को सौंपा और बल्लेबाज जोमेल वारिकन को आउट करार दिया गया। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे गेंद को ग्लव्स पर लगता देख शॉर्ट लेग पर फील्डिंग कर रहे शुभमन गिल ने फुर्ती दिखाते हुए लंबी डाइव लगाकर गेंद को पकड़ लिया।

कुछ ऐसा रहा मैच के पहले दिन का हाल (IND vs WI 1st Test Day)

वेस्टइंडीज़ (West Indies) टीम ने मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 150 रन पर ऑल आउट हो गई। जवाब में भारतीय टीम (Team India) ने पहली पारी के लिए बल्लेबाजी की और दिन के अंत तक कोई विकेट गंवाए बिना 80 रन का स्कोर बना दिया। कप्तान रोहित शर्मा ने 30 रन बनाए और साथी ओपनर यशस्वी जायसवाल ने 40 रनों पर नाबाद रहे।

Exit mobile version