News Room Post

World Cup 2023, IND VS PAK: भारत-पाकिस्तान मैच के बीच लगे जय श्री राम के नारे, वायरल हुआ वीडियो, तो… !

World Cup 2023, IND VS PAK: भारत-पाकिस्तान मैच के बीच एक वीडियो यकायक सुर्खियों में आ गया, जिसमें भारतीय खिलाड़ियों की हौसला आफजाई करने के मकसद कुछ प्रशंसक जय श्री राम के नारे लगाते हुए नजर आ रहे हैं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर लोग अलग-अलग तरह से अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए नजर आ रहे हैं।

नई दिल्ली। वर्ल्ड कप 2023 में भारत-पाकिस्तान के बीच रोमांचक मुकाबला आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 1 लाख 30 हजार दर्शकों की मौजूदगी में खेला जा रहा है। कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। हालांकि, पहले माना जा रहा था कि अगर टीम इंडिया टॉस जीतती है, तो बहुत मुमकिन है कि पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करे, लेकिन भारत ने पहले गेंदबाजी का फैसला करके अपने प्रशंसकों को चौंका दिया, मगर अब कप्तान रोहित ने पाकिस्तान के खिलाफ अपनी टीम की धाकड़ गेंदबाजी के बलबूते अपने फैसले को सही साबित किया है।

फिलहाल, क्रिकेट अप्रत्याशित भरा खेल है, तो ऐसे में अभी से ही किसी भी नतीजे पर पहुंच पाना मुश्किल रहेगा, लेकिन इस बीच क्रिकेट के दौरान घटनी वाली हर छोटी-बड़ी घटनाओं को लेकर सुर्खियों का बाजार गुलजार हो चुका है। आइए, इस रिपोर्ट में हम आपको एक ऐसी ही घटना के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। दरअसल, भारत-पाकिस्तान मैच के बीच एक वीडियो यकायक सुर्खियों में आ गया, जिसमें भारतीय खिलाड़ियों की हौसला आफजाई करने के मकसद कुछ प्रशंसक जय श्री राम के नारे लगाते हुए नजर आ रहे हैं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है और इस पर लोग अलग-अलग तरह से अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए नजर आ रहे हैं।

वहीं, बात अगर दोनों टीमों के प्रदर्शन की करें, तो पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 191 रन का टारगेट दिया है। उधर, बल्लेबाजी करते उतरी टीम इंडिया ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों की हालत खराब कर दी है। अब ऐसे में आगे चलकर दोनों ही टीमों का प्रदर्शन कैसा रहता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

Exit mobile version