News Room Post

Smriti Mandhana Created History : स्मृति मंधाना ने शतक के साथ रचा इतिहास, ऐसा कारनामा करने वाली भारत की पहली महिला क्रिकेटर बनीं

नई दिल्ली। भारत की महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने साउथ अफ्रीका महिला टीम के साथ बेंगलुरु में खेले जा रहे वनडे मैच में आज शतक के साथ इतिहास रच दिया। इसी के साथ स्मृति ने पूर्व खिलाड़ी मिताली राज के एक रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली। भारत और साउथ अफ्रीका की महिला टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज चल रही है। आज सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना ने जैसे ही शतक लगाया वो लगातार दो शतक लगाने वाली भारत की पहली महिला क्रिकेटर बन गईं। इसी के साथ स्मृति ने भारत की ओर से सर्वाधिक शतक लगाने वाली मिताली राज के 7 शतकों की बराबरी भी कर ली।

स्मृति ने आज के मैच में 120 गेंदों पर ताबड़तोड़ 136 रन बनाए। की इस पारी में स्मृति ने 18 चौके और 2 छक्के लगाए। इससे पहले खेले गए मैच में भी स्मृति ने शतक लगाते हुए 127 गेंदों पर 117 रन बनाए थे जिसमें 1 छक्का और 12 चौके शामिल थे। वहीं आज के इस मैच में भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बल्ले ने भी आग उगली। हरमन ने 88 गेंदों पर 103 रनों की नाबाद पारी खेली। हरमन ने अपनी इस पारी में 3 छक्के और 9 चौके लगाए। इस तरह से स्मृति और हरमन की शतकीय पारियों की बदौलत भारत ने 3 विकेट पर 325 रन बनाए और साउथ अफ्रीका को जीतने के लिए 326 रन का लक्ष्य दिया।

अगर महिलाओं के विश्व क्रिकेट की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया की मेग लैनिंग ने नाम सर्वाधिक15 शतक लगाने का रिकॉर्ड है। दूसरे नंबर की न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स हैं जिन्होंने 13 शतक जड़े हैं। इंग्लैंड की चार्लोट एडवर्ड्स, टैमी बिउमाउंट, नट स्कीवर ब्रंट और श्रीलंका की चमारी अट्टापट्टू के नाम 9-9 शतक हैं। जबकि न्यूजीलैंड की स्टेफनी डिवाइन, इंग्लैंड की क्लेयर टेलर और ऑस्ट्रेलिया की करेन रोलटन ने 8-8 शतक बनाए हैं।

Exit mobile version