News Room Post

CWG 2022 Indian Medal Winners: अब तक 18 भारतीय खिलाड़ियों ने बर्मिंघम में लहराया तिरंगा, जानिए किसके सिर सजा जीत का ताज

नई दिल्ली। बर्मिंघम में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी शानदार रहा। कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 अब तक इंडियन एथलीट्स ने 18 मेडल अपने नाम किए हैं। इन 18 पदकों में 5 स्वर्ण, 6 रजत और 7 ब्रॉन्ज हैं। भारत को सबसे ज्यादा पदक वेटलिफ्टर्स ने दिलाए हैं। इस खेल से भारत को कुल 10 मेडल मिले हैं। फिलहाल भारत कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 की मेडल टैली में सातवें पायदान पर है। आज आठवें दिन भी इंडियन एथलीट्स पदक को पाने के लिए अपना प्रदर्शन जारी रखेंगे।

18वां मेडल: तेजस्विन शंकर (ब्रॉन्ज)

18वां मेडल तेजस्विन शंकर ने हाई जंप में 2.22 मीटर ऊंची छलांग लगाकर पदक अपने नाम किया, उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल को अपने नाम किया। यह इस कॉमनवेल्थ गेम्स में एथलेटिक्स में भारत का पहला मेडल है। कॉमनवेल्थ के अब तक के इतिहास में हाई जंप में भारत का पहला पदक है।

17वां मेडल: गुरदीप सिंह (ब्रॉन्ज)

गुरदीप सिंह ने वेटलिफ्टिंग के 109किलोग्राम+ भारवर्ग में 390किलोग्राम वजन उठाकर 17वां मेडल जीता, जो कि ब्रॉन्ज पदक था। इस कॉमनवेल्थ गेम्स में यह वेटलिफ्टिंग में भारत को मिला 10वां मेडल है।

16वां मेडल: तुलिका मान (सिल्वर)

भारतीय महिला जूडो खिलाड़ी तुलिका मान ने 78किलोग्राम भारवर्ग में भारत के नाम सिल्वर पदक करवाया। वह गोल्ड की दावेदार थी लेकिन फाइनल में उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

15वां मेडल: सौरव घोषाल (ब्रॉन्ज)

स्क्वाश के मेंस सिंगल्स में सौरव घोषाल ने ब्रॉन्ज पदक अपने नाम किया। वह कॉमनवेल्थ गेम्स के इतिहास में भारत को स्क्वाश में मेडल दिलाने वाले पहले खिलाड़ी बने। उन्होंने ब्रॉन्ज पदक मैज में इंग्लैंड के जेम्स विलस्ट्रॉप को 11-6, 11-1, 11-4 से हराया।

14वां मेडल: लवप्रीत सिंह (ब्रॉन्ज)

वेटलिफ्टिंग में मेंस की 109किलोग्राम कैटगरी में लवप्रीत सिंह ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। उन्होंने कुल 355किलोग्राम वजन उठाकर यह मेडल अपने नाम किया।

Exit mobile version