News Room Post

CWG 2022, India Schedule Today: शिव थापा व जेरेमी जैसे कुछ खिलाड़ी आज भी दिला सकते हैं पदक, जानिए तीसरे दिन का शेड्यूल

CWG 2022: दूसरे दिन की समापन के बाद तीसरा यानी 31 जुलाई को मुक्केबाजी में शिवा थापा, निखत जरीन इसके अलावा स्क्वॉश में जोशना चिन्नप्पा और सौरव घोषाल से लेकर महिला क्रकेट टीम सभी पर नजरें टिकी रहेंगी।

shiv thapa and jeremi

नई दिल्ली।  आज कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का तीसरा दिन है। भारत के लिहाज से राष्ट्रमंडल खेलों की दूसरा दिन काफी शानदार रहा। एक तरफ जहां भारत की गोल्डन गर्ल मीराबाई चानू ने वेटलिफ्टिंग में देश को सोना दिलवाया तो वहीं, दूसरी तरफ खेल के इसी प्रारूप में संकेत महादेव ने सिल्वर और गुरूराजा ने कांस्य पदक जीता। इस हिसाब से वेटलिफ्टिंग में दूसरे ही दिन भारत की झोली में तीन अहम पदक आए। दूसरे दिन की समापन के बाद तीसरा यानी 31 जुलाई को मुक्केबाजी में शिवा थापा, निखत जरीन इसके अलावा स्क्वॉश में जोशना चिन्नप्पा और सौरव घोषाल से लेकर महिला क्रकेट टीम सभी पर नजरें टिकी रहेंगी। कॉमनवेल्थ में भारत आज का दिन यानी 31 जुलाई बेहद महत्वपूर्ण होने जा रहा है। आज कुछ ऐसे मुकाबले देखने को मिल सकते हैं जहां पर एक बार फिर से भारत के हिस्स में कुछ पदक आ जाए। ऐसे में हम आपको आज का शेड्यूल बताते हैं।

तैराकी

साजन प्रकाश- पुरुष 200 मीटर बटरफ्लाई- हीट 3- दोपहर 03.07 31

श्रीहिर नटराज- पुरुष 50 मीटर बैकस्ट्रोक- हीट 6- दोपहर 3.31

महिला क्रिकेट

भारत बनाम पाकिस्तान- दोपहर 03.30

जिमनास्टिक

अलराउंड फाइनल- पुरुषों का ऑल- योगेश्वर सिंह- दोपहर 01.30

वेटलिफ्टिंग

जेरेमी लालरिनुंगा- पुरुष 67 किग्रा भारवर्ग, फाइनल- दोपहर 02.00

पोरी हजारिका- महिला 59 किग्रा भारवर्ग, फाइनल- शाम 06.30

अचिंत शिउली- पुरुष 73 किग्रा भारवर्ग, फाइनल, रात 11.00

टेबल टेनिस

भारत बनाम बांग्लादेश- पुरुष टीम- क्वॉटर फाइनल, शाम 04.30

मुक्केबाजी 

महिला 50 किग्रा भारवर्ग, फाइनल 16 राउंड- निखत जरीन- शाम 04.45

पुरुष 63.5 किग्रा भारवर्ग, फाइनल 16 राउंड-  शिवा थापा- शाम 05.15

पुरुष 75 किग्रा भारवर्ग, फाइनल 16 राउंड- सुमित- रात 12.15

पुरुष 92+ किग्रा भारवर्ग, फाइनल राउंड- सागर- रात 01.00

स्क्वॉश 

महिला एकल, फाइनल राउंड- जोशना चिन्नप्पा- शाम 06.00

पुरुष एकल, फाइनल राउंड- सौरव घोषाल- शाम 06.45

बैडमिंटन

मिक्स टीम इवेंट, क्वॉर्टर फाइनल- भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका- रात 10.00

हॉकी 

पुरुष, पुल बी- भारत बनाम घाना- रात 08.30

Exit mobile version