News Room Post

Sourav Ganguly: बड़े पर्दे पर दिखेगा गांगुली का सफर, करियर पर बनने जा रही है बायोपिक, ये प्रोडक्शन हाउस बनाएगा फिल्म

Sourav Ganguly

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के महान कप्तानों में गिने जाने वाले बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली के करियर पर अब बायोपिक बनने जा रही है। इस बात की जानकारी खुद सौरव गांगुली ने दी है दरअसल गांगुली ने ट्वीट करते हुए बताया कि उनके करियर पर फिल्म बनने जा रही है। गांगुली की बायोपिक को लव फिल्म प्रोड्यूस करेगी। ट्वीट करते हुए गांगुली ने लिखा, “क्रिकेट मेरा जीवन रहा है। इसने मुझे आत्म विश्वास दिया है, और काबिलियत दी है जिसके कारण मैं अपने सिर ऊंचा करके आगे बढ़ सकता हूं। ऐसा सफर जिसे याद किया जा सके। इस बात से खुश हूं कि लव फिल्म मेरे सफर पर बायोपिक बनाएगी और इसे बड़ी स्क्रीन पर लेकर आएगी।”

हालांकि इस फिल्म में गांगुली का किरदार कौन निभाएगा इस बारे में कुछ बताया नहीं गया है। लव रंजन इस फिल्म को प्रोड्यूस करेंगे। बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब किसी क्रिकेट पर बायोपिक बनाए जाने का फैसला लिया गया है, बल्कि गांगुली से पहले मोहम्मद अजहरूद्दीन और महेंद्र सिंह धोनी के करियर पर भी फिल्म बनाई जा चुकी है। तो वहीं सचिन तेंदुलकर के करियर पर भी एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म बनाई गई थी। इनके साथ कई खिलाड़ियों पर पहले भी फिल्म बनाई जा चुकी हैं, जिसमें मैरी कॉम का नाम भी शामिल है।

गांगुली का करियर

सौरभ गांगुली ने अपने करियर की शुरूआत बेहद ही शानदार तरीके से करी थी। उन्होंने अपना पहला टेस्ट डेब्यू क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स मैदान में किया था,और शानदार शतक भी लगाया था। वह भारत के बेहतरीन सलामी बल्लेबाजों में गिने जाते हैं। सचिन तेंदुलकर के साथ मिलकर उन्होंने भारत को कई तरह की यादगार शुरुआत दिलाई हैं। वहीं अपने डेब्यू के बाद गांगुली टीम के मुख्य बल्लेबाजों में गिने जाने लगे थे। मोहम्मद अजहरूद्दीन जब कप्तान थे तब भारत में फिक्सिंग के साया पड़ा और देश की क्रिकेट को कलंकित होना पड़ा था। वहीं इस मुश्किल दौर के बाद बीसीसीआई ने गांगुली को टीम की कमान सौंप दी थी। बता दें कि सौरव गांगुली ने भारतीय टीम के लिए कुल 113 मैच खेले हैं, और 7212 रन बनाए हैं। उन्होंने टेस्ट में 16 शतक और 35 अर्धशतक लगाए। वनडे में वह भारत के लिए 10,000 रन बनाने वाले बल्लेबाजों में भी गांगुली शुमार हैं।

Exit mobile version