News Room Post

भारतीय खेल प्राधिकरण के कर्मचारियों ने बढ़ाया मदद का हाथ, दिए 76 लाख रुपये

नई दिल्ली। भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के कर्मचारियों ने एकजुटर होकर कोरोनावायरस से लड़ने के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष में 76 लाख रुपये का योगदान दिया है। ये राशि साई के ग्रुप-ए, बी और सी के कर्मचारियों ने दिए हैं।

ए-ग्रुप के कर्मचारियों ने अपनी तीन दिन की, बी-ग्रुप के कर्मचारियों ने अपनी दो दिन की और सी-ग्रुप के कर्मचारियों ने अपनी एक दिन का सैलरी दान की है। केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने साई के कर्मचारियों की इस पहल का स्वागत किया है।

रिजिजू ने उनकी तारीफ करते हुए टिवटर पर लिखा, “मुझे यह बताते हुए बेहद गर्व महसूस हो रहा है कि भारतीय खेल प्राधिकरण के ए-ग्रुप के कर्मचारियों ने अपनी तीन दिन की, बी-ग्रुप के कर्मचारियों ने अपनी दो दिन की और सी-ग्रुप के कर्मचारियों ने अपनी एक दिन का सैलरी प्रधानमंत्री राहत कोष में दान की है। ”

आपको बता दें, कोरोनावायरस से लड़ने के लिए केंद्रीय खेल मंत्री रिजिजू ने इससे पहले खुद भी एक करोड़ रुपये दान किया था।

Exit mobile version