News Room Post

CSK का ये स्टार खिलाड़ी कोरोना के बीच चुपचाप तरीके से कर रहा था लोगों की मदद, सोनू सूद ने किया खुलासा

नई दिल्ली। कोरोना काल में देश में जैसे हालात बने हैं, उसमें कई लोग लोगों की मदद करने के लिए आगे आए। उसमें फिल्म अभिनेता सोनू सूद का नाम सबसे पहले लिया जाता है। वही सोनू सूद के एक ट्वीट से एक ऐसे क्रिकेटर का नाम सामने आया है, जो बड़े ही चुपचाप तरीके से लोगों की कोरोना के कोहराम के बीच मदद कर रहा था। बता दें कि जब ट्वीट के जरिए सोनू सूद ने उस स्टार खिलाड़ी का जिक्र किया तो लोग उसके मुरीद हो गए। गौरतलब है कि ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि चेन्नई सुपर किंग्स का स्टार खिलाड़ी कर्ण शर्मा है। सोनू सूद ने सोशल मीडिया पर खुलासा किया कि चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) का एक खिलाड़ी उनके अभियान में लगातार उनकी मदद करता आ रहा है और उनके इस कदम के लिए सोनू ने उन्हें धन्यवाद भी कहा। उन्होंने बताया कि, कोरोना के खिलाफ छिड़ी जंग में चेन्नई के कर्ण शर्मा उनके साथ लगातार खड़े हैं।

सोनू ने ट्वीट में लिखा, ‘सोनू सूद फाउंडेशन में आपके निरंतर समर्थन के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया भाई। आपने एक बार फिर देश के युवाओं को प्रेरित किया है और आपके जैसे लोग सच में इस दुनिया को खूबसूरत जगह बनाते हैं।’ वहीं सोनू सूद के ट्वीट पर कर्ण शर्मा ने जवाब देते हुए सोनू को असली हीरो बताया। उन्होंने लिखा, ‘आप हमारे देश के असली हीरो हैं। आप इस संकट में शानदार प्रयास कर रहे हैं। आपको सलाम। जारी रखो भाई।’

वहीं फैंस ने भी कर्ण शर्मा के इस कदम के लिए उनकी तारीफ की। बता दें कि कर्ण शर्मा बिना किसी पब्लिसिटी के लोगों की मदद करने में अपना हाथ बटाया। इसके लिए सोशल मीडिया पर लोग उनकी जमकर सराहना कर रहे हैं। वहीं सोनू सूद द्वारा हो रही लोगों की मदद पर गौर करें तो उन्होंने कई क्रिकेटर्स की भी मदद की थी।

बता दें कि उन्होंने भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह की मांग पर उन्हें रेमडेसिविर इंजेक्शन मुहैया कराया था। वहीं इससे पहले सोनू ने चेन्नई के ही स्टार खिलाड़ी सुरेश रैना को भी मदद की पेशकश की थी। दरअसल सुरेश रैना ने सोशल मीडिया के जरिए अपने एक रिश्तेदार के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर की मांग की थी और तब सोनू सूद ने जवाब देते हुए लिखा था कि वह पूरी कोशिश करेंगे। वहीं सोनू सूद की बात करें तो पिछले साल लोगों को घर पहुंचाना हो या फिर इस साल दवाई, ऑक्सीजन, आईसीयू बेड का इंतजाम कराना सोनू सूद लगातार लोगों की मदद कर रहे हैं।

Exit mobile version