News Room Post

Mohammed Siraj B’Day: 7 साल की छोटी उम्र से किया क्रिकेट खेलना शुरू, मात्र 500 रुपये थी पहली कमाई

नई दिल्ली। भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज आज अपना  28वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। गेंदबाज के बर्थडे के मौके पर आरसीबी ने स्पीडस्टर को बधाई दी है। बता दें कि इस बार भी सिराज आईपीएल 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को प्रजेंट करेंगे। आरसीबी ने गेंदबाज को बधाई देते हुए ट्विटर पर लिखा- हमारे अपने मियां को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई। कई और सालों तक आपका जादू यूं ही बरकरार रहें..जल्द ही फिर मिलेंगे। आरबीसी के अलावा ट्विटर पर गेंदबाज को बधाई देने वालों का तांता लग चुका है। हर कोई अपने ही अंदाज में ही खिलाड़ी को विश कर रहा है।

आर्थिक परेशानियों को पीछे छोड़ अपने सपनों को किया पूरा

गेंदबाज मोहम्मद सिराज एक मिडिल क्लास फैमिली से ताल्लुक रखते हैं और उनका जन्म  13 मार्च 1996 को मोहम्मद गौस के घर में हुआ था। सिराज पहले से की क्रिकेट खेलने का शौक रखते थे उन्होंने सात साल की छोटी उम्र से ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। बतौर क्रिकेटर के तौर पर उन्होंने 500 रुपये कमाए थे और उस दिन के बाद कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। उन्होंने 500 रुपये एक क्लब मैच में जीते थे। करियर के शुरुआती दिनों की बात करें तो सिराज का करियर आईपीएल से शुरू हुआ था। उनका पहला सिलेक्शन आईपीएल में हुआ था जिसके बाद उन्होंने अपने दम पर भारतीय क्रिकेट टीम में जगह बनाई थी। बता दें कि अपने जीवन में सिराज ने बहुत संघर्ष के दिनों को देखा हैं उनके पिता के ऑटो चालक हैं लेकिन पिता ने कभी भी अपने बेटे के सपनों के बीच आर्थिक परेशानियों को नहीं आने दिया।


2017 में बदली किस्मत

सिराज को सबसे पहले आईपीएल के 10वें सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद ने 2.6 करोड़ की बोली लगाकर खरीदा था। आईपीएल में उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा जिसके आधार पर उनका सिलेक्शन टीम इंडिया में हुआ। साल 2017 में उन्हें पहली बार टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका मिला और उन्होंने नीली जर्सी पहनी।खास बात ये है कि आईपीएल में मोहम्मद सिराज ने 50 मैच खेले हैं और 50 विकेट भी हासिल किये हैं। गौरतलब  है कि गेंदबाज मोहम्मद सिराज को प्लेइंग-11 में जगह नहीं मिली है।

Exit mobile version