News Room Post

महिला टी-20 विश्व कप में वेस्टइंडीज की कप्तान होंगी स्टेफानी टेलर

बारबाडोस। स्टेफानी टेलर 21 फरवरी से आठ मार्च तक आस्ट्रेलिया में होने वाले आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप में कैरेबियाई टीम की कप्तानी करेंगी। इस टीम में दिएंद्रा डाटिन की वापसी हुई है। डाटिन करेक्टिव सर्जरी और रिहैब के कारण आठ महीनों तक इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर थीं।


कैरेबियाई टीम में हेले मैथ्यूज, अनीसा मोहम्मद, शाकेरा सलमान और शमीलिया कालेन जैसे जाने-पहचाने चेहरे भी हैं। कालेन और शाकेरा की चोट के बाद वापसी हुई है।साल 2018 में कैरेबियाई टीम सेमीफाइनल में पहुंची थी लेकिन वह चैम्पियन आस्ट्रेलिया से हार गई थी। अब कैरेबियाई टीम एक बार फिर फाइनल में पहुंचकर यह खिताब जीतना चाहेगी।


2016 में वेस्टइंडीज की महिला टीम ने अपना पहला विश्व कप जीता था। उस साल वेस्टइंडीज की पुरुष टीम ने भी टी-20 विश्व कप जीता था और जूनियर टीम भी चैम्पियन बनी थी।

टी-20 विश्व कप में वेस्टइंडीज की टीम अपना पहला मैच 22 फरवरी को थाईलैंड के खिलाफ खेलेगी और फिर उसका सामना ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान, इंग्लैंड तथा दक्षिण अफ्रीका से होगा।

Exit mobile version