News Room Post

Steve Smith-Novak Djokovic Video: क्रिकेट छोड़ ऑस्ट्रेलियाई ओपन में टेनिस खेलने पहुंचे स्टीव स्मिथ, लगाया ऐसा शॉट जोकोविच भी रह गए दंग

Steve Smith-Novak Djokovic Video: इसके अलावा टेनिस कोर्ट पर स्मिथ और सर्बिया के दिग्गज जोकोविच के साथ क्रिकेट भी खेला। जोकोविच गेंदबाजी करते हुए दिखे। उनकी बॉल पर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने शॉट भी लगाए।  

नई दिल्ली। भला ऑस्ट्रेलियाई के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को कौन नहीं जानता है। सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वो क्रिकेट नहीं, बल्कि टेनिस खेलते हुए दिख रहे है। वीडियो सामने आने के बाद फैंस दंग रह गए। लोगों को लगा कि ऑस्ट्रेलिया के सीनियर बैट्समैन अब टेनिस में हाथ आजमाएंगे। लेकिन बता दें कि ऐसा कुछ भी नहीं है। दरअसल टेनिस के दिग्गज खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ऑस्ट्रेलिया ओपन 2024 की प्रैक्टिस कर रहे है। इसी दौरान स्मिथ उनके साथ टेनिस खेलने पहुंचते है। ये वीडियो ऑस्ट्रेलिया ओपन ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।

वीडियो में स्मिथ हाथ में रैकेट थामे हुए दिख रहे है। इस दौरान वो ऐसा शॉट लगाते है कि दिग्गज नोवाक जोकोविच भी हैरान रह जाते है। वो शॉट नहीं मारते है। बल्कि स्मिथ को झुककर सलाम करते है। वहीं इस दौरान स्टेडिम में मौजूद दर्शक तालियां बजाने लगते है। इतना ही नहीं टेनिस कोर्ट पर स्टीव स्मिथ और जोकोविच क्रिकेट मैच का आनंद लेते हुए भी दिखे। सोशल मीडिया पर अलग-अलग वीडियो वायरल हो रहा है। इन वीडियो पर यूजर्स खूब कमेंट भी कर रहे है।

बता दें कि ऑस्ट्रेलियन ओपन का आगाज जल्द होने जा रहा है। मेलबर्न में 14 जनवरी से ऑस्ट्रेलियन ओपन की शुरुआत होगी। जो कि 28 जनवरी को खत्म होगा। इसके अलावा टेनिस कोर्ट पर स्मिथ और सर्बिया के दिग्गज जोकोविच के साथ क्रिकेट भी खेला। जोकोविच गेंदबाजी करते हुए दिखे। उनकी बॉल पर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने शॉट भी लगाए। दिग्गज टेनिस प्लेयर ने भी बल्ले पर अपना हाथ भी आजमाया।

बता दें कि 36 साल के सर्बिया के टेनिस खिलाड़ी जोकोविच ने अपने 24 ग्रैंडस्लैम की ट्रॉफी कर चुके हैं। उनका नाम अपने देश के लिए सर्वाधिक ग्रैंडस्लैम जीतने वाले खिलाड़ी की फेहरिश्त में टॉप में नाशुमार भी है। 10 बार  जोकोविच ऑस्ट्रेलिया ओपन का खिताब अपने नाम कर चुके हैं।

Exit mobile version