News Room Post

Danish Kaneria: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने उड़ाया PAK जर्सी का मजाक, कह दी ऐसी बात, टीम प्रबंधकों में मची खलबली

नई दिल्ली। पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के एकमात्र गैर-मुस्लिम पूर्व खिलाड़ी दानिश कनेरिया का नाम तो आपने सुना ही होगा। किसी ना किसी मसले को लेकर कनेरिया सुर्खियों के सैलाब में सराबोर रहते हैं। बेहद बेबाक खिलाड़ियों में से एक कनेरिया अपनी बेबाकी का शिकार कई मौकों पर पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के प्रबंधकों को भी बना चुके हैं। यही नहीं, कई बार तो उन्होंने टीम प्रबंधकों पर खुद के साथ हिंदू होने की वजह से भेदभाव करने का भी आरोप लगाया है, जिसे लेकर पाकिस्तानी क्रिकेट टीम में खलबली भी मच चुकी है। अब आप इतना सबकुछ पढ़ने के बाद मन ही मन सोच रहे होंगे कि आखिर वो सब तो ठीक है, लेकिन माजरा क्या है कि आप दानिश कनेरिया के संदर्भ में ये लंबी चौड़ी भूमिकाओं के जाल बुने जा रहे हैं। जरा कुछ खुलकर बताएंगे, तो चलिए अब हम आपको सबकुछ तफसील से बताते हैं।

जानें पूरा माजरा

दरअसल, अभी हाल ही में आगामी टी-20 मुकाबले को ध्यान में रखते हुए सभी टीमें अपनी तैयारियों को परवान चढ़ाने में मशगूल हैं। अभी हाल ही में संपन्न हुए एशिया कप मुकालबे में जिन टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है, वो अपनी तैयारियों में जीजान लगा रहे हैं। अब इसी कड़ी में पाकिस्तानी टीम प्रबंधकों की तरफ से खिलाड़ियों की जर्सी जारी की गई थी। जिसके बाद सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी खिलाड़ियों के ड्रेस का मजाक उड़ाया जाने लगा। किसी ने इसकी उपमा तरबूज से की तो किसी ने खरबूज से तो किसी ने पपीते से।

अब इसी बीच दानिश कनेरिया ने भी पाकिस्तानी जर्सी का उपहास उड़ाया है। उन्होंने पाकिस्तानी जर्सी को फूलों की दुकान बताया है। बता दें कि उन्होंने पाकिस्तानी जर्सी की तुलना फ्रूंट निंजा गेम से की है। आमतौर पर इस खेल में लोगों को फूलों को काटना होता है। उन्होंने इस संदर्भ में अपने यूट्यूब चैनल पर विस्तार से बात करते हुए कहा कि पहले मैं पाकिस्तानी जर्सी के संदर्भ में विस्तार से बात करना चाहूंगा। यह मुझे पूरी तरह से फूलों के दुकान की तरह लग रही है। ऐसा लगता है कि पाकिस्तान की जर्सी में कई फलों को मिक्स कर दिया गया है। यह गहरे हरे रंग का होना चाहिए था। ऐसा मतलब कि फल की दुकान पर खड़े हैं। भारतीय टीम की जर्सी भी हल्के रंग की है, यह गहरे रंग की होनी चाहिए. सुस्त रंगों में, आप सुस्त नजर आते हैं।’

बता दें कि पाकिस्तानी टीम की जर्सी के बाद कनेरिया ने एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के निराशाजनक प्रदर्शन की भी आलोचना की। उन्होंने कहा कि एशिया कप में जिस तरह दोनों टीमों का प्रदर्शन रहा है। उससे इन दोनों ही टीमों के प्रशंसक निराश हुए हैं। अब ऐसी स्थिति में हमारे टीम के खिलाड़ियों को आगामी टी -20 में उत्साहवर्धक प्रदर्शन करने के लिए कठिन परिश्रम करना होगा।

Exit mobile version