News Room Post

Asia Cup 2022 IND vs HK: हांगकांग मुकाबले में सूर्य चमके, विराट ने भी दिखाया अपना असली रूप, दिया 193 रनों का लक्ष्य

sky and virat kohli

नई दिल्ली। भारत का एशिया कप 2022 में दूसरा मुकाबला हांगकांग के साथ चल रहा है। इस मैच में हांगकांग के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। खबर लिखे जाने तक भारतीय टीम ने अपनी पारी खेल ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने हांगकांग की टीम के सामने 193 रनों का लक्ष्य रखा है। इस दौरान भारतीय कप्तान सस्ते में आउट हो गए। भारत की तरफ से विराट कोहली और सूर्य कुमार यादव मे सबसे ज्यादा रन बनाए। विराट कोहली ने अपनी पारी में  44 गेंदों का सामना करते हुए 59 बनाए तो वहीं 360 डिग्री प्लेयर सूर्य कुमार यादव ने 26 गेंदों में ताबड़तोड़ 68 रन बनाकर हांगकांग की टीम के पसीने निकाल दिए।


 SKY चमके, तो कोहली ने दिखाया विराट रूप

इस मैच में यदि भारतीय टीम जीत दर्ज करने में कामयाब हो जाती है तो ऐसे में सुपर-4 में खुद को काबिज कर लेगी। अब माना जा रहा है कि इस रविवार यानी 4 अगस्त को भारतीय टीम का मुकाबला एक बार फिर से अपने चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के साथ हो सकता है। बल्लेबाजी के लिहाज से हांगकांग मुकाबले में भारत को एक शुभ संकेत मिला है। दरअसल, रन मशीन कहे जाने वाले विराट कोहली और सूर्य कुमार यादव ने इस मैच में शानदार बल्लेबाजी की। एक तरफ जहां सबकी नजरें पूर्व कप्तान विराट कोहली पर टिकी थी, लेकिन जब से मैदान पर सूर्यकुमार यादव ने मैदान में एंट्री की तो उन्होंने अपनी धाकड़ बल्लेबाजी से सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया।


हांलाकि इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा अपनी छाप नहीं छोड़ पाए। रोहित शर्मा ने 21 और केएल राहुल ने 36 रन बल्लेबाजी करते हुए बनाए। अब देखना बाकी होगा कि भारत के द्वारा दिए गए इस लक्ष्य को हांगकांग की टीम पार कर पाती है या नहीं।

Exit mobile version