News Room Post

India’s T20 WC Team: गावस्कर ने किया अपनी 15 सदस्यीय टीम का चुनाव, इन दिग्गजोंं को नहीं दी जगह

नई दिल्ली। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत होने ही वाली है। आने वाली 17 अक्टूबर को यूएई और ओमान में टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन किया जाएगा। जिसे लेकर कहा जा रहा है कि टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान बुधवार को किया जा सकता है। हालांकि इस वर्ल्ड कप के लिए टीम का चुनाव हो चुका है लेकिन इसका औपचारिक ऐलान होना अभी बाकि है। इससे पहले टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड के लिए अपनी 15 सदस्यीय भारतीय टीम का चुनाव कर लिया है।

दरअसल, गावस्कर ने एक स्पोर्ट्स यूट्यूब चैनल से बात की। वहीं इस दौरान अपनी टीम का चुनाव करते हुए उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को भी स्क्वॉड में शामिल नहीं किया गया है। उन्हें बाहर रखने का कारण बताते हुए कहा कि, श्रेयस ने 28 टी20 में 550 रन ही बनाए हैं। तो वहीं वाशिंगटन सुंदर और रवींद्र जडेजा की जगह अन्य दो ऑलराउंडरों को इस स्क्वॉड में शामिल किया गया है। बता दें कि सुंदर को हाल ही चोटिल हो गए थे, उनकी उंगली में फ्रैक्चर हुआ था, जिस वजह से वह आईपीएल 2021 के यूएई लेग से बाहर हो गए थे। वहीं गावस्कर ने इसके बाद छह विशेषज्ञ गेंदबाजों-जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर और शार्दुल ठाकुर को सीमर के रूप में चुना है। तो वहीं युजवेंद्र चाहर का एक ​स्पिनर के रूप में चयन किया गया है।

15 सदस्यीय भारतीय टीम

टी20 के वर्ल्ड कप के लिए सुनील गावस्कर की 15 सदस्यीय भारतीय टीम में कुछ चुने हुए खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। जिनमें रोहित शर्मा, विराट कोहली , केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, कुणाल पांड्या, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर और युजवेंद्र चहल को शामिल किया गया है।

इन खिलाड़ियों को किया बाहर 

सुनील गावस्कर ने अपनी 15 खिलाड़ियों की भारतीय टीम में विराट कोहली और रोहित शर्मा को टीम के ओपनर के रूप में चुना है। तो वहीं शिखर धवन को टीम से बाहर रखा है। इसके साथ ही केएल राहुल को उन्होंने अपना रिजर्व ओपनर के रूप रखा है। तो वहीं तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए सूर्यकुमार यादव को चुना गया है।

Exit mobile version